वरिष्ठ संवाददाता, बिलासपुर : राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेले की सांस्कृतिक संध्याओं में लोक गायकों व विभिन्न कार्यक्रमों से बालीवुड तक पहचान बना चुके हिमाचली युवा गायकों को भी मंच प्रदान किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त डॉ. अजय शर्मा ने दी है।
उन्होंने कहा कि जो कलाकार मुंबई से बुलाए जा रहे हैं उनसे सीधी बातचीत की जा रही है। इस बार बिचौलियों की कोई भूमिका नहीं है। इस बार आयोजन पर पिछले वर्ष की तुलना में कम पैसा खर्च किया जाएगा। नलवाड़ मेले के शुभारंभ के बाद पहले तीन दिन तक के तमाम कार्यक्रमों
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/bilaspur-hp-10217779.html
Post a Comment