बस-ट्रक में भिड़ंत, 18 जख्मी

देहरा गोपीपुर— उपमंडल देहरा के पास सुन्याला में एक बस और ट्रक की टक्कर में 18 लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार बस में 28 लोग सवार थे। वे सभी परौर सत्संग भवन में सेवा कर वापस लौट रहे थे कि यह हादसा पेश आया। घायलों में 11 की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना सोमवार देर शाम घटी, जब यह निजी बस परौर से वापस आ रही थी। बनखंडी से निकलने के कुछ ही दूर एक मोड़ पर सामने से आ रहे ट्रक के साथ बस से टकरा गई। घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से 108 में डालकर देहरा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में बस ड्राइवर वरिंद्र, पायर (आठ), संजीव (34), रोशनी देवी (70), शकुराम (70), कमलेश (54), बाबू राम (72), वरिंद्र (32), वरकीती देवी (55), जमुना देवी (55) शामिल हैं। देहरा सिविल अस्पताल में घायलों के पहुंचते ही स्थानीय लोग भी इन की मदद को उमड़ पड़े, जबकि अस्पताल प्रशासन का पूरा स्टाफ घायल की मरहम पट्टी में व्यस्त था। देहरा के डीएसपी बीडी भाटिया ने बताया कि उन्हें हादसे की सूचना मिली है। इस बाबत पूरी जानकारी जुटाई जा रही है कि हादसे का कारण क्या रहा है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%ac%e0%a4%b8-%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%95-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ad%e0%a4%bf%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%82%e0%a4%a4-18-%e0%a4%9c%e0%a4%96%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a5%80/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews