त्यूड़ी को 14 लाख का राजीव भवन

ऊना — ऊना विकास खंड के अंतर्गत पड़ते गांव त्यूड़ी में 14 लाख की लागत से राजीव गांधी भवन तैयार किया है। विकास खंड ऊना में सर्वप्रथम त्यूड़ी ग्राम पंचायत में ही भवन का निर्माण कार्य तेज गति से हुआ है। पंचायत प्रधान बालक राम ने बताया कि राजीव गांधी योजना के तहत राजीव गांधी भवन पर 10 लाख की राशि लगाई गई है। वहीं इसी भवन को विकसित करने के लिए स्वच्छता अभियान के अंतर्गत मिली साढ़े तीन लाख की राशि को भवन निर्माण पर खर्च किया गया है। इस भवन में एक मीटिंग हाल बनाया गया है। हाल के चारों ओर बरामदे बनाए गए हैं। वहीं भवन में दो शौचालय, एक स्नानगृह, एक कम्प्यूटर रूम, एक सचिव रूम व रसोई घर बनाया गया है। प्रधान ने कहा कि गांव में राजीव गांधी भवन बनने से ग्रामीणों की चिरलंबित मांग पूरी हो गई है। अब ग्रामीण राजीव गांधी भवन मंे आकर बैठकें करके विकास कार्यों को आगे बढ़ाने की मंत्रणा कर सकते हैं।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%82%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8b-14-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%96-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%b5-%e0%a4%ad%e0%a4%b5/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews