टाहलीवाल में मिला 15000 को सहारा

टाहलीवाल — जिला व प्रदेश के मानचित्र पर तेजी से विकास के पथ पर उभरता टाहलीवाल आज अपनी विशेष पहचान बना चुका है। जिला ऊना के इस क्षेत्र में पिछले लगभग दस वर्षो से औद्योगिक विकास होने से क्षेत्र के लोगों की आर्थिकी भी मजबूत हुई है। जानकारी के अनुसार टाहलीवाल कस्बा इस समय 15 हजार के करीब लोगों को रोजगार मुहैया करवा रहा है। टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र में 200 के लगभग औद्योगिक इकाइयां उत्पादन कर रही है, जिसमें 10 हजार के करीब लोगों को रोजगार के साधन मुहैया हुए हैं। इसके अलावा टाहलीवाल ट्रक यूनियन में 700 के करीब ट्रक व 150 टैम्पो हैं, जिसमें दो हजार के करीब प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से लोगों को रोजगार उपलब्ध हुआ है। इसके टाहलीवाल बाजार में 350 के करीब दुकानें हैं, जिसमें इस समय प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से एक हजार लोगांे को रोजगार के साधन प्राप्त हुए हैं। कस्बे में छह निजी व सरकारी स्कूल स्थापित हैं, जिसमें इस समय 200 लोगों को रोजगार मिला है। टाहलीवाल क्षेत्र में इस समय 24 ब्यूटी पार्लर व सिलाई-कढ़ाई की दुकानें चल रही हैं, जिनमें इस समय 50 के लगभग युवतियां आजीविका कमा रही हैं। वहीं टाहलीवाल में एक होटल व आधा दर्जन मिष्ठान की दुकानों में 150 के करीब लोग काम कर अपनी रोजी रोटी का जुगाड़ कर रहे हैं। क्षेत्र में 500 के लगभग टैक्सी व निजी वाहन हैं। इस समय एक हजार के करीब लोग प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार कमा कर आजीविका कमा रहे हैं। टाहलीवाल में इस समय तीन बैंक शाखाएं स्थापित हैं, जिनमें क्षेत्र के 50 लोग अपनी आजीविका कमा रहे हैं। वहीं क्षेत्र में तीन कम्प्यूटर संस्थानों में 50 के लगभग लोग काम कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। औद्योगिक क्षेत्र स्थापित होने से टाहलीवाल व आसपास क्षेत्र के लोगों की आर्थिकी मजबूत हुई है। क्षेत्र के बुद्धिजीवियों का कहना है कि 15 वर्ष पूर्व क्षेत्र में सिर्फ 15 दुकानें हुआ करती थी और क्षेत्र में 20 के लगभग ट्रक और 25 के लगभग उद्योग थे। औद्योगिक विस्तार के चलते क्षेत्र में अब ट्रकों की संख्या 700 तक पहुंच गई है और टैक्सियां करीब 500 तक हो गई है। तेजी से उभरते टाहलीवाल में पार्किंग व पुलिस चौकी न होने से दिक्कतें होती हैं। इसी तरह एक अदद अस्पताल व शिक्षण संस्थान भी यहां समय की जरूरत है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%9f%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%b2%e0%a5%80%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be-15000-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b8%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%b0/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews