दसवीं के बाद पढ़ाई को 12 किलोमीटर सफर

जुम्महार — जिला मुख्यालय के साथ लगते जुम्महार क्षेत्र का इकलौता बाट हाई स्कूल चार दशकों के बाद भी अपग्रेड नहीं हो पाया है। अहम है कि स्कूल को अपग्रेड करने को लेकर कई मर्तबा मामला शिक्षा विभाग और प्रदेश सरकार के समक्ष उठाया गया है। बावजूद इसके अभी तक इस दिशा में कोई भी सकारात्मक पहल नहीं हो पाई है। अलबत्ता अभिभावक भी अपनी लड़कियों को घर से दूर शिक्षा के लिए भेजने से परहेज ही करते हैं, जिसके कारण क्षेत्र की अधिकांश बेटियां दसवीं के बाद आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रही हैं। ग्रामीणों की मानें तो उक्त क्षेत्र के बच्चों को दसवीं से आगे की पढ़ाई के लिए दस से 12 किलोमीटर का सफर तय कर लुड्डू और बरौर जाना पड़ता है। ग्रामीणांे में बाट पंचायत के प्रधान अमर सिहं, उप प्रधान भुवनेश कुमार, वार्ड पंच शिव राम, बबली देवी, घिमो राम, जग्गो राम, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष देस राज शर्मा सहित वेद व्यास, हेम राज, बिट्टू राम ने बताया कि बाट पंचायत के घरोण, मलैठी, शोभई, अगाहर, प्रहैल्ला, मल्ला, चौरी, तल्हाडू, कल्हेल, सरा, घलूण, काली आदि दर्जनों गांवों के नौनिहालों को दसवीं के बाद शिक्षा ग्रहण करने के लिए दस से 12 किलोमीटर पैदल सफर करके बरौर या तो लुड्डू जाना पड़ता है। या फिर चंबा में किराए का कमरा लेकर नौनिहालों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। उधर, उपनिदेशक उच्च शिक्षा विभाग जिला चंबा विजय सिंह ठाकुर का कहना है कि स्कूल को अपग्रेड करने का मामला ध्यान में है। उन्होंने बताया कि स्कूल के नाम भूमि न होने के कारण यह मामला लटका हुआ है। वन भूमि को शिक्षा विभाग के नाम करवाने की प्रक्रिया चली हुई है। वन विभाग की सहमति मिलने के बाद स्कूल को अपग्रेड करने का मामला प्रमुखता के साथ सरकार को भेजा जाएगा।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%a6%e0%a4%b8%e0%a4%b5%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%aa%e0%a4%a2%e0%a4%bc%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%95%e0%a5%8b-12-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8b/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews