सराहां अस्पताल में स्टाफ का टोटा

सराहां — विकास खंड पच्छाद के अंतर्गत आने वाले सराहां सिविल अस्पताल में इन दिनों स्टाफ नर्सों की कमी के कारण भारी परेशानियां आ रही हैं। जानकारी के मुताबिक सिविल अस्पताल सराहां में फार्मासिस्ट के दो पद, नर्सों के चार पद व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भी भारी कमी है, जिस कारण 30 बिस्तर के इस इकलौते अस्पताल में स्टाफ की भारी कमी के कारण ड्यूटी पर तैनात स्टाफ पर अतिरिक्त कार्यभार पड़ रहा है। गौर हो कि सराहां सिविल अस्पताल की क्षमता के मुताबिक यहां छह स्टाफ नर्सें होनी चाहिए, लेकिन वर्तमान में यहां केवल मात्र दो स्टाफ नर्सों के भरोसे अस्पताल चल रहा है। ऐसे में कार्य कर रही स्टाफ नर्सों को करीब 20 घंटे के आसपास कार्य करना पड़ रहा है तथा एक महीने में एक नर्स को दो बार नाइट लगानी पड़ रही है। यही नहीं कार्य अधिक होने के कारण अस्पताल में नर्सों का कार्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को करना पड़ रहा है, जो की सीधा मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ है, क्योंकि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को इस बारे बहुत कम जानकारी होती है जो कि कभी भी किसी की जान पर बन सकती है। इतना ही नहीं अस्पताल में सफाई कर्मचारी व चपरासी जैसे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भी कमी है। जानकारी के अनुसार कुछ समय पूर्व स्टाफ को डिप्यूट करके सराहां अस्पताल भेजकर यह कमी पूरी कर दी गई थी, परंतु डेपुटेशन रद्द होने के कारण सराहां अस्पताल में फिर से स्टाफ की भारी कमी हो गई है। गौरतलब हो कि पच्छाद की 30 पंचायतों के हजारों लोगों के लिए सराहां अस्पताल एकमात्र सहारा है और हर माह में लगभग 15 से 20 डिलीवरी के केस यहां आते हैं, जहां स्टाफ की कमी के कारण भारी समस्याएं आ रही हैं। क्षेत्रवासियों ने स्वास्थ्य विभाग व प्रदेश सरकार से मांग की है कि सराहां सिविल अस्पताल में रिक्त पड़े पदों को शीघ्र भरा जाए, ताकि क्षेत्र की जनता को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। उधर, इस संबंध में कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर अजय गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने कहा कि स्टाफ की कमी के बारे में उच्चाधिकारियों को लिखित पत्र भेजकर अवगत करवाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि उच्चाधिकारियों से स्वीकृति मिलने के बाद रिक्त पड़े पदों को भर दिया जाएगा।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%82-%e0%a4%85%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%aa%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a4%be%e0%a4%ab/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews