पतलीकूहल — आने वाले पर्यटन सीजन के दौरान मनाली में यातायात व्यवस्था ठीक रहे और पयर्टकों के साथ किसी प्रकार का गलत व्यवहार न हो इसको लेकर एक बैठक का आयोजन मनाली में किया गया, जिसकी अध्यक्षता एसपी कुल्लू अशोक कुमार ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सीजन के दौरान मनाली से रोहतांग के लिए कोई भी टैक्सी सुबह छह बजे से पहले नहीं जाएगी और 12 बजे के बाद ही रोहतांग से वापस आएगी। उन्होंने कहा कि कोई भी टैक्सी चालक इसका उल्लंघन करेगा उसकी गाड़ी को जब्त किया जाएगा। बैठक में एसपी श्री कुमार ने कहा कि पर्यटकों के साथ दुर्व्यवहार की शिकायतें लगातार आ रही हैं, जिसे अब सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मनाली-रोहतांग रोड पर जितनी भी कोट बूट की दुकानें हैं, सभी को रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य होगा। इसके अलावा स्नो स्कूटर वाले और स्की कराने वालों को भी रेट लिस्ट अपनी दुकानों के बाहर लगानी होगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग चिंगू के नाम पर पर्यटकों को ठगने का काम कर रहे हैं। उन्हें आगाह करते हुए अब सहन नहीं किया जाएगा और सख्ती के साथ उन से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि मनाली में ऑटो चलाने वालों की मनमानी की काफी शिकायतें आ रही हैं जो मनमाने ढंग से दाम वसूल रहे हैं। एसपी मनाली ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि मनाली में जितने भी ऑटो हैं, सभी के कागज चैक किए जाएं और जो ऑटो बिना कागज के हैं, उन्हें बंद किया जाए। उन्होंने ऑटो वालों को कहा कि वे भी अपनी रेट लिस्ट को ऑटो में लगाएं। इसके अलावा बैठक में मनाली विकास कमेटी का गठन किया गया, जिसके अध्यक्ष मनाली होटलियर्ज एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप ठाकुर होंगे और मनाली के सभी गैर सरकारी संगठनों के अध्यक्ष इसके सदस्य होंगे तथा मनाली थाना प्रभारी इसके सचिव होंगे।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kullu-manali-news/%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%b9%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%9b%e0%a4%b9-%e0%a4%ac%e0%a4%9c%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%a8/
Post a Comment