जागरण संवाद केंद्र, बिलासपुर : हमीरपुर निर्वाचन क्षेत्र के सासद अनुराग ठाकुर ने केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से नई दिल्ली में मिल कर बिलासपुर में कोल डैम के निर्माण से हुए विस्थापितों की मागों को कोल डैम परियोजना के प्रबंधकों द्वारा शीघ्र मानवाने के लिए जोरदार पैरवी की।
कोल डैम का निर्माण एनटीपीसी द्वारा किया जा रहा है। डैम के निर्माण से जिला बिलासपुर के हरनोड़ा, जमथल, कसोल और कीया गावों के विस्थापित पिछले दस दिन से अपनी मागों को मनवाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं। वि
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/bilaspur-hp-10158099.html
Post a Comment