गाडि़यों की भीड़ ने चौपट किया कारोबार

होली उपतहसील मुख्यालय होली के बस अड्डे पर वाहनों की भरमार ने स्थानीय व्यापारियों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। हालात ये हैं कि बस अड्डे के आसपास की दुकानों के आगे वाहन खड़ा कर देने से इसका असर व्यापारियों के कारोबार पर भी पड़ रहा है। साथ ही यातायात भी बाधित हो रहा है। जानकारी के अनुसार पूर्व में पुलिस विभाग ने यहां पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए यलो लाइन भी लगा रखी है। बावजूद इसके कम जगह होने के चलते वाहन चालक दुकानों के आगे वाहन खड़ा करने को मजबूर हैं। व्यापार मंडल होली के प्रधान जय सिंह का कहना है कि मौजूदा समय में चल रहे बस अड्डे में बड़ी मुश्किल से दस से 15 वाहन खड़े हो पाते हैं। इसके कारण वाहन चालक दुकानों के आगे गाडियां खड़ी कर देते हैं। इससे यहां दुकानें चला रहे व्यापारियों के कारोबार पर भी असर पड़ रहा है। साथ ही पैदल राहगीरों को भी दिक्कत पेश आ रही है। उधर, टैक्सी आपरेटर यूनियन के प्रधान राजेश कुमार का कहना है कि अगर बस अड्डे का विस्तार कर दिया जाए, तो इस समस्या का हल निकल सकता है। उनका कहना है कि वाहनों को खड़ा करने के लिए जगह न होने के चलते दिक्कत आ रही है। उनका कहना है कि यहां पर रोजाना 50 से 60 वाहन खडे़ होते हैं। उनका कहना है कि कई मर्तबा वाहन खड़ा करने को लेकर स्थानीय व्यापारियों और बस चालकों के साथ टैक्सी आपरेटरों की नोकझोंक भी हो चुकी है। व्यापार मंडल और टैक्सी आपरेटर यूनियन ने मांग उठाई है कि बस अड्डे के विस्तार का कार्य किया जाए।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%bc%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ad%e0%a5%80%e0%a4%a1%e0%a4%bc-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%9a%e0%a5%8c%e0%a4%aa%e0%a4%9f-%e0%a4%95/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews