भूख हड़ताल नहीं करेंगे कोल डैम विस्थापित

बरमाणा — कोल बांध विस्थापितों का धरना व प्रदर्शन अभी भी जारी है और यह आंदोलन एनटीपीसी प्रबंधन के विरोध में नौवंे दिन में प्रवेश कर गया है। बीते बुधवार की शाम को चारों जिला मंडी, शिमला, सोलन और बिलासपुर के विस्थापितों की एक विशेष बैठक आयोजित हुई। पिछले दिन विस्थापितों द्वारा जो भूख हड़ताल का निर्णय लिया गया था उसे टाल दिया गया है। विस्थापितों ने इलाके से धारा 144 को हटाने के लिए दो दिन का समय दिया है। यदि यह धारा नहीं हटती है तो विस्थापित अनिश्चिकाल के लिए भूख हड़ताल के लिए बैठ जाएंगे। देर रात तक चली इस बैठक में निर्णय लिया गया कि चारों जिलों के विस्थापित अपने-अपने मुख्यालय के उपायुक्त को अपनी मांगों और हकों को लेकर ज्ञापन देंगे। विस्थापितों ने कहा कि वर्ष 2002 से लेकर आज तक जितनी भी यूनियन व संघ बने थे वे सभी एकजुट हो गए हैं। इसमे कोई भी राजनीतिक दल नहीं है। सभी विस्थापित एक ही बैनर तले अपने हकों की लड़ाई लड़ रहे हैं।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/bilaspur-news/%e0%a4%ad%e0%a5%82%e0%a4%96-%e0%a4%b9%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%8b/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews