हमीरपुर में हड़ताल ने निगल लिए पांच अरब

हमीरपुर — राष्ट्रव्यापी हड़ताल के चलते दूसरे दिन का असर लगभग समस्त वर्ग पर पड़ा है। गुरुवार के दिन हमीरपुर मंे पांच अरब रुपए के नुकसान का आकलन किया गया है। सबसे अधिक असर पड़ने के चलते जहां खाली एटीएम मशीन के बटनांे को दबाते रहे वहीं मायूस होकर धन की कमी के चलते अपने कार्य को कैसे करवाएं जैसे शब्द मुंह से निकलते रहे। वहीं दूसरी तरफ हमीरपुर मंे व्यापार पर भी सबसे बड़ा असर पड़ा है। व्यापारियांे ने सबसे बड़ी मंदी भरा दिन गुुरुवार का दिन महसूस किया। अकेले एलआईसी मंे ही एक अरब रुपए का लेन-देन ठप रहा है। हमीरपुर के विभिन्न बैंकों के लेन-देन पर नजर दौड़ाई जाए, तो पंजाब नेशनल बैंक को करीब 50 करोड़, स्टेट बैंक आफ पटियाला को 70 करोड़ रुपए, स्टेट बैंक आफ इंडिया करीब 60 करोड़ रुपए व अन्य बैंकांे के घाटे भी करीब एक करोड़ रुपए के नुकसान मंे दर्ज किए गए हैं। हमीरपुर शहर मंे सुबह से ही एटीएम के बटन दबाते रहे। बैंक शाखाओं में पहुंचे, तो वहां लटके तालांे से और मायूसता मिली। हमीरपुर मंे मेडिकल स्टोर बंद नहीं हुए अन्यथा इस आंदोलन का असर लोगांे के स्वास्थ्य पर भी पड़ना था, वहीं दूसरी तरफ लोगों की समस्या पर यदि ध्यान दंे, तो पैसांे को प्राप्त न होने के चलते कई लोगों के वाहन नहीं चल सके, वहीं कई लोगों ने अपनी मोटरसाइकिल को छोड़कर बस मंे अपने गंतव्य तक पहुंचना ही उचित समझा। हमीरपुर मंे गुरुवार के दिन जो स्थिति उत्पन्न हुई उससे कई लोगों को धन होने पर भी धन न होने का एहसास हो गया। वहीं दूसरी तरफ व्यापारी वर्ग भी काफी मायूस दिखे। बाजार में चहलकदमी तो खूब रही, लेकिन लोग उतनी खरीददारी नहीं कर सके जो खरीददारी अन्य दिनों की तुलना मंे होती है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%b9%e0%a4%ae%e0%a5%80%e0%a4%b0%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b9%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%97/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews