बीबीएन — देश के विभिन्न राज्यों के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में स्थापित शिवालिक ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र का दौरा किया और वहां उद्योगों के ठोस विषैले कचरे के वैज्ञानिक निपटान के लिए अपनाई जा रही तकनीक व प्रणाली का जायजा लिया। देश के विभिन्न राज्यों से प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ये अधिकारी दिल्ली में प्रशिक्षण के लिए आए हुए थे। औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत दभोटा माजरा में स्थापित शिवालिक ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र में प्रदेश भर के उद्योगों से निकलने वाले ठोस विषैले कचरे सहित अन्य औद्योगिक अवशेषों का निपटान किया जाता है। शिवालिक ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र के निदेशक दीपक भंडारी ने संयंत्र के दौरे पर आए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों का स्वागत किया। शिवालिक समूह की ओर से सीईओ अशोक शर्मा, सलाहकार दक्षा गुप्ता व डा. दीपक सूद ने ठोस कचरे के रखरखाव में अपनाई जाने वाली तकनीक, पर्यावरण के क्षेत्र में समूह द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं व भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी। उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश व जम्मू-कश्मीर से आए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के इन अधिकारियों ने कहा कि प्रदेश सरकार विकास के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को भी सुनिश्चित बना रही है। उन्होंने शिवालिक समूह द्वारा किए गए रखरखाव, कचरा निपटान प्रणाली व पर्यावरण के क्षेत्रों में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर संजय शर्मा, सुदर्शन सिंह, राजीव ठाकुर व मनीष चंद्रा ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को संयंत्र का दौरा करवाया और तकनीकी जानकारियां साझा की।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9a%e0%a4%be-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b7%e0%a5%88%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%95/
Post a Comment