नालागढ़ में सड़कों पर उतरे कामगार


नालागढ़ — केंद्रीय टे्रड यूनियनों के आह्वान पर देशव्यापी दो दिवसीय हड़ताल का औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के नालागढ़ में भी व्यापक असर देखने को मिला है। बंद के चलते उद्योग, बैंक, बीमा निगम, बीएसएनएल, आंगनबाड़ी वर्कर्ज सहित विभिन्न ट्रेड यूनियनों से संबंधित कामगारों ने हड़ताल की और नालागढ़ में एकत्रित होकर सभी यूनियनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एक रैली निकाली निकाली और शहर से होती हुई यह रैली एसडीएम कार्यालय परिसर पहुंची, जहां एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। रैली के दौरान विभिन्न ट्रेड यूनियनों के पदाधिकारियों व सदस्यों ने केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों व श्रम कानूनों को लागू न करने और बेकाबू महंगाई को लेकर जमकर नारेबाजी की। एटक के प्रदेश उपाध्यक्ष रमजान मोहम्मद, सीपीआई के जिला संयुक्त सचिव आरपी कौंडल, सीटू के जिला कार्यकारिणी सदस्य दलजीत सिंह, एलआईसी के भूपेंद्र सिंह, सीपीआई के नालागढ़ इकाई के सचिव सरणजीत सिंह, प्रदेश स्टेट बैंक आफ पटियाला कामगार यूनियन के क्षेत्रीय सचिव टीआर शर्मा, बीएसएनएल नालागढ़ यूनियन के शाखा सचिव केसी संगर आदि ने कहा कि पिछले तीन वर्षों से देशभर का मजदूर वर्ग केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष व कार्रवाई कर रहा है, लेकिन केंद्र सरकार पूंजीवादी देशों के दबाव में मजबूर व कर्मचारी विरोधी निर्णय ले रही है। आंगनबाड़ी वर्कर्ज, मिड-डे मील वर्कर्ज व अन्य अंशकालीन मजदूरों को नियमित किया जाए और पेंशन लाभ दिया जाए। बीमा, बैंक, बीएसएनएल व अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में विनिवेश व निजीकरण न किया जाए।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a4%a2%e0%a4%bc-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%89%e0%a4%a4%e0%a4%b0-3/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews