हक को महाहल्ला

शिमला — केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ श्रमिक संगठनों सड़कों पर उतर आए हैं। ट्रेड यूनियनों ने संयुक्त रूप से केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किए। शहर में हड़ताल का व्यापक असर देखने को मिला। बैंक बंद होने से लेगों को जहां खासी दिक्कते आईं, वहीं कारोबारी भी खासे परेशान हुए। राजधानी शिमला सहित जिला मुख्यालयों में श्रमिक संगठनों ने धरने-प्रदर्शन किए। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। श्रमिक संगठनों ने पंचायत भवन से लेकर सब्जी मंडी मैदान तक जुलूस निकाला। यहां पर जनसभा का आयोजन किया गया। बैंक, एलआईसी यूनियनों के अलावा, उद्योगों व प्रदेश में निर्माणाधीन बिजली परियोजनाओं, होटल, रेस्तरां, मिड-डे मील, आंगनबाड़ी वर्कर्ज के अन्य यूनियनों ने जनसभा में बढ़-चढ़कर भाग लिया। रैली को संबोधित करते हुए सीटू के राज्य अध्यक्ष जगतराम ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों से आम लोगों का जीना दूभर हो गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार केवल महंगाई बढ़ाने का कार्य कर रही है। न तो मजदूरों की दिहाड़ी बढ़ाई जा रही है और न ही कर्मचारियों का वेतन। उन्होंने कहा कि मजदूर कर्मचारियों की लंबे समय से चली आ रही मांगों को पूरा नहीं कर रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार अमरीकी साम्राज्यवाद के दबाव में नवउदारीकरण की विनाशकारी नीतियों को लागू कर रही है, जिससे महंगाई लगातार बढ़ रही है। बीएमएस के पूर्व राज्य अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि पेट्रोल-डीजल के दामों लगातार बढ़ोतरी हो रही है। गैस से सबसिडी खत्म की जा रही है। सीटू के किशोरी ढटवालिया ने कहा कि केंद्र सरकार ठेके पर नौकरियां दे रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उद्योगपति मजदूरों का शोषण कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि न तो श्रम कानून लागू होते हैं और न ही मजदूरों को न्यूनतम वेतन दिया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार केवल मात्र उद्योगपतियों को खुश करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का रवैया यदि ऐसा ही रहा तो आने वाले दिनों में श्रमिक, मजदूर व कर्मचारी संयुक्त रूप से आंदोलन को तेज करेंगे, जिसके लिए केंद्र सरकार पूर्ण रूप से जिम्मेदार होगी। धरने को खिमीराम भंडारी, इंटक के बीएस चौहान, भारत भूषण, एटक के जगदीश कुमार, रोशन लाल डोगरा, गोपाल, बीएमएस के झिल्टा, एलआईसी यूनियन के देवीदास व यूनाइटेड बैंक फोरम के शशि शर्मा के अलावा अन्य ने भी संबोधित किया।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%b9%e0%a4%95-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews