अस्पतालों में पहुंचीं दवाइयां-इंजेक्शन

धर्मशाला जिला में स्वाइन फ्लू से मौत मामले के बाद स्द्धवास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। इसके चलते जिला के सभी सिविल अस्पतालों मंे दवाइयां-इंजेक्शन उपलब्ध करवा दी गए हैं। इसके साथ अस्पतालों मंे आने वाले ऐसे मामलांे को गंभीरता से लेने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार जिला जिला के भवारना में स्वाइन फ्लू से युवक की मौत के बाद विभाग ने बीमारी को गंभीरता को देखते हुए अस्पतालों में पुख्ता इतंजाम कर दिए गए हैं। बीमारी की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जिला भर के अस्पतालों में विशेष एहतियात बरतने के अलावा दवाइयां और इंजेक्शन भी भेज दिए हैं। इसके अलावा पूर्व में विभाग द्वारा स्वाइन फ्लू से प्रभावित व्यक्ति के गांव में भी उसके संपर्क में आने वाले 31 लोगों को दवाइयां और इंजेक्शन दिए गए हैं। स्वाइन फ्लू की गंभीरता को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। सीएमओ कार्यालय धर्मशाला से सभी सीएचसी, पीएचसी को ऐसे लक्षण वाले मामलों में विशेष एहतियात बरतने और तुरंत सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी जितंेद्र सक्सेना ने बताया कि स्वाइन फ्लू से युवक की मौत के बाद जिला में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सभी अस्पताल प्रशासनांे को निर्देश जारी किए गए हैं कि ऐसा कोई मामला सामने आने पर शीघ्र ही इसकी सूचना देंे। युवक के गांव और उसके संपर्क वाले 27 महिला-पुरुषों एवं चार बच्चों को दवाइयां और इंजेक्शन भी दिए गए हैं।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%85%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%aa%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%82%e0%a4%9a%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%a6%e0%a4%b5/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews