एटीएम बदल लूटे 49 हजार

बीबीएन — औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत शातिर बदमाशों ने भाटियां निवासी व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 49 हजार रुपए की राशि पर हाथ साफ कर लिया। शातिरों ने इस वारदात को बड़ी ही सफाई से अंजाम दिया। शातिर एटीएम काउंटर पर आए और वहां उन्होंने एक व्यक्ति को एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करने में असहज पाया और उसकी मदद करने का ड्रामा रच डाला। शातिरों ने इसी दौरान उक्त व्यक्ति की आखों में धूल झोंक दी और एटीएम कार्ड बदल डाला। अगले दिन जब पीडि़त व्यक्ति ने अपने खाते से 49 हजार रुपए की राशि गायब पाई तो वह हक्का-बक्का रह गया। पुलिस ने भुगतभोगी व्यक्ति की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भूपेंद्र्र सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी भाटियां ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वह 13 फरवरी को नालागढ़ स्थित पीएनबी के एटीएम पर पैसे निकलवाने गया था, लेकिन पैसे नहीं निकले और जब वह एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश कर रहा था तो पिछे खड़ा युवक उसे एटीएम कार्ड डालने के बारे में जानकारी देने लगा और इसी दौरान उक्त युवक ने उसका एटीएम कार्ड ही बदल दिया। अगले दिन जब उसने अपने खाते को चैक किया तो उसके खाते से 49000 रुपए निकल चुके थे। इसके बाद उसने पुलिस थाना नालागढ़ में शिकायत दर्ज करवाई। डीएसपी नालागढ़ प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई जारी है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता भूपेंद्र्र सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी भाटियां के मुताबिक उसका एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 49000 रुपए निकाल लिए गए और यह राशि किसी दूसरे लोगों ने बैंक के एटीएम से निकाली गई है। डीएसपी ने क्षेत्रवासियों को आगह किया कि वह किसी दूसरे व अपरिचित व्यक्ति को अपना एटीएम कार्ड न दें।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%8f%e0%a4%9f%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%ae-%e0%a4%ac%e0%a4%a6%e0%a4%b2-%e0%a4%b2%e0%a5%82%e0%a4%9f%e0%a5%87-49-%e0%a4%b9%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%b0/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews