शौंगटौंग-कड़छम प्रोजेक्ट का निर्माण शुरू

रिकांगपिओ — किन्नौर जिला में बनने वाली एक और बड़ी परियोजना (शौंगटौंग-कड़छम 450 मेगावाट) का निर्माण कार्य का शुभारंभ बुधवार को परियोजना स्थल में भूमि पूजा करने के बाद एडीट-टू में विस्फोट से किया गया। इस अवसर पर पावर कोरपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर देविंद्र कुमार, जीएम केके गोयल, डीजीएम लीलज मोहन विष्टि सहित इस परियोजना को बनाने वाली प्टेल इंजीनियरिंग कंपनी के डिप्टी डायरेक्टर सेसी मालिक, जीएम मनोज कुमार पटियाल, एजीएम सुनील चंदेल, आफिसर पी एंड ए जेएस ठाकुर सहित बारंग पंचायत प्रधान शशि नेगी, खवांगी पंचायत प्रधान ललिता पंचारस सहित एचपीपीसीएल के कई सीनियर अधिकारी व प्रभावित क्षेत्र के कई लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे। 28607.83 करोड़ की लागत से सतलुज नदी पर बनने वाली उक्त परियोजना का बेराज पवारी में तथा पावर हाउस रली नामक स्थान पर बनाया जाना है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%b6%e0%a5%8c%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%9f%e0%a5%8c%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%95%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%9b%e0%a4%ae-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%9c%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%9f/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews