कहीं घोषणाओं में ही न दब जाएं कोर्स


शिमला —एचपीयू की नए कोर्सेज को शुरू करने की योजना घोषणाओं तक ही सिमट कर रह गई है। विवि की सर्वोच्च संस्था ईसी ने वर्ष 2011 में 50 नए कोर्सेज शुरू करने को अपनी मंजूरी दी थी। जून 2012 में नए सत्र से प्रशासन 11 विषयों को शुरू करने के लिए आवेदन मांगे थे, लेकिन विवि प्रशासन वित्तीय स्थिति का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ रहा है। सूत्रों का कहना है कि प्रशासन की लेटलतीफी की वजह से पिछले साल यह कोर्स शुरू नहीं हो पाए। प्रशासन ने इन कोर्सेज के लिए एडमिशन प्रोसेस तब शुरू किया जब दूसरे कोर्सेज की एडमिशन पूरी हो चुकी थी। विवि के प्रोस्पेक्टस में भी इन कोर्सेज की कोई जानकारी नहीं दी गई थी। ऐसे में छात्रों की तरफ से कोई रिस्पांस ही नहीं आया। ऐसे में ये कोर्स महज घोषणाओं तक ही सिमट कर रह गए हैं। प्रशासन द्वारा कोर्सेज शुरू करने के लिए विज्ञापनों छपवाने पर खर्चा पैसा भी बेकार ही गया। विवि प्रशासन इस सत्र से कैंपस के अलावा अब नोएडा स्थित इक्डोल केंद्र में भी नए कोर्सेज शुरू करने का वादा फिर छात्रों से कर रहा है। प्रशासन इस बार नया सत्र शुरू होने से पहले प्रोस्पेक्टस छपवाएगा, उसमें नए कोर्सेज शामिल कर देगा, ताकि छात्र इसे पढ़कर पहले ही कोर्सेज में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकें। इनमें टूरिस्ट गाइड, डिप्लोमा इन साइबर क्राइम, सर्टिफिकेट कोर्स इन टूरिस्ट गाइड, सर्टिफिकेट कोर्स इन ह्यूमन राइट्स, सर्टिफिकेट कोर्स इन चाइनिज लेंग्वेज, सर्टिफिकेट कोर्स इन उर्दू लेंग्वेज, सर्टिफिकेट कोर्स इन जापानी लेंग्वेज, पीजी डिप्लोमा इन बायो इन्फार्मेटिक, एमए फिलोस्पी, सर्टिफिकेट कोर्स इन कम्प्यूटर शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%95%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%98%e0%a5%8b%e0%a4%b7%e0%a4%a3%e0%a4%be%e0%a4%93%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b9%e0%a5%80-%e0%a4%a8-%e0%a4%a6%e0%a4%ac-%e0%a4%9c%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews