नगर निगम को जोरदार झटका

शिमला — राज्य सरकार ने नगर निगम शिमला को झटका देते हुए सीवरेज-वाटर प्रोेजेक्ट को ठेके पर देने के लिए प्राप्त हुई सिंगल बीड के टेंडर को खारिज कर दिया है। सरकार ने निगम को इस प्रोजेक्ट को ठेके पर देने के लिए दोबारा से टेंडर काल करने को कहा है। इस प्रकार निगम का यह प्रोजेक्ट शुरू होने के लिए शुभ मुहुर्त के इंतजार में लटक कर रह गया है। अढ़ाई सौ करोड़ रुपए का वाटर-सीवरेज का यह प्रोजेक्ट केंद्र सरकार ने जवाहर लाल नेहरू शहरी नवीनकरण मिशन योजना के तहत वर्ष 2010 में मंजूर किया था। इन दोनों प्रोजेक्टों को शुरू करने के लिए निगम को केंद्र से 122 करोड़ रुपए की राशि भी जारी हुई है, लेकिन योजना तीन साल से शुरू नहीं हो पा रही है। तीन साल से यह योजना टेंडर के फेर में उलझकर रह गई है, जिस पर निगम ने 15 लाख से अधिक की राशि खर्च कर दी है। निगम व्यवस्था को ठेके पर देने के लिए बार-बार टेंडर कॉल करता है और बार-बार एक ही कंपनी आवेदन कर रही है, जिसे पहले भाजपा सरकार ने भी खारिज कर दिया। दोबारा टेंडर भी उक्त कंपनी का ही आवेदन प्राप्त हुआ, जिसे सरकार ने फिर खारिज कर दिया। सूत्रों की मानें तो मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक में इस मसले पर चर्चा हुई, जिसमें मंत्रिमंडल ने सिंगल बीड पर दोनों महत्त्वपूर्ण कार्यों को ठेके पर देने से इनकार कर दिया और दोबारा टेंडर कॉल करने को कहा। निगम के लिए सरकार का यह फैसला बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि इस प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए निगम सरकार से मंजूरी मिलते ही इंतजार में था, लेकिन मंत्रिमंडल ने फैसला निगम के हक में सुनाकर सिंगल बीड को खारिज कर दिया। इस प्रोजेक्ट की खास बात यह थी कि इसके शुरू हो जाने के बाद निगम ने शहर की पुरानी पड़ी सभी सीवरेज और पानी की पाइप लाइनों को बदलवाकर नई पाइपें बिछानी थीं, ताकि दोनों में पैदा हुई लीकेज को रोका जा सके और सभी घरों को सीवरेज और पानी की सुविधा से जोड़ा जा सके। अब यह प्रोजेक्टे आगे के लिए सरक गया है। प्रोजेक्टे को ठेके पर देने के बाद डेढ़ सौ करोड़ रुपए की राशि ठेकेदार को अपनी लगानी थी, जिसके लिए निगम ने टेंडर कॉल किए थे और इस बार निगम को इस प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए सरकार से काफी उम्मीदें बंधी थी, जिस पर सरकार ने उसकी सिंगल बीड को मानने से इनकार कर दिया।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%97%e0%a4%ae-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%9c%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%9d%e0%a4%9f%e0%a4%95%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews