नौकरी चाहिए तो आएं टाहलीवाल

टाहलीवाल — औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल के रॉयल गार्डन में रविवार 17 फरवरी को लगने जा रहे मैगा रोजगार मेले में 50 से अधिक कंपनियां अपने उद्यमों में रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए इस मेले में युवाओं का चयन करेंगी। उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री के निर्देशों पर प्रदेश के श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा यह मैगा रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। रविवार सुबह साढ़े नौ बजे उद्योग मंत्री इस मेले का उद्घाटन करेंगे। इस मेले को सफल बनाने के लिए जहां श्रम व रोजगार विभाग के उच्च अधिकारी ऊना में डेरा डाले हुए हैं, वहीं विप्रो, डाबर, नेस्ले, सिप्ला, पैनेशिया बायटेक, मैनकाइंड फार्मा, मैरिको लिमिटेड, मैकलायड फार्मा , ल्यूमिनिस, स्विस गार्नियर जैसी देश की विख्यात कंपनियों के प्रतिनिधि भी यहां पहुंच गए हैं। इस रोजगार मेले के माध्यम से विभिन्न कंपनियां अपने उद्यमों में रिक्त 1800 से अधिक पदों के लिए युवाओं की भर्ती करेंगी। मेले की सभी तैयारियां मुकम्मल हो चुकी हैं। मौसम खराब होने के बावजूद आयोजकों ने इस मेले के सफल आयोजन के लिए पूरे इंतजाम किए हैं। इस मेले में निजी क्षेत्र के नियोक्ता प्रमुख रूप से उन पदों के लिए भर्ती करेंगे, जिनकी योग्यता 5वीं, 8वीं, 10वीं, जमा दो पास, आईटीआई पास, पोलीटेक्नीक डिप्लोमा तथा स्नातक पास हों। मेकेनिकल, टैक्सटाइल व केमिकल में बीटेक के करीब 31 पद भरे जाएंगे। मेकेनिकल डिप्लोमा होल्डरों की भी काफी मांग है। इसके अलावा बीएससी, एमएससी, बी फार्मा, डी फार्मा व एम फार्मा कर चुके युवाओं को फार्मास्यूटिकल कंपनियां अपने उद्यमों में रोजगार के लिए चयनित करेंगी। इस मेले में विभिन्न ट्रेडों में आईटीआई करने वाले युवाओं के लिए 337 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन शैक्षणिक योग्यता के आवेदकों जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष तक है, के लिए काफी मात्रा में रिक्तियां उपलब्ध हंै। विभिन्न कंपनियों में कुक, ड्राइवर, सिक्योरिटी गार्ड के भी 40 रिक्त पद भरे जाने हैं। इच्छुक एवं योग्य युवा उम्मीदवार अपने शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण-पत्र, रोजगार कार्यालय का प्रमाण-पत्र, कार्य-अनुभव का प्रमाण-पत्र, हिमाचली निवास प्रमाण-पत्र, फोटो कापी सहित एवं तीन पासपोर्ट आकार के फोटो लेकर रोजगार मेले में भाग ले सकते हैंं।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%a8%e0%a5%8c%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%a4%e0%a5%8b-%e0%a4%86%e0%a4%8f%e0%a4%82-%e0%a4%9f%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%b2%e0%a5%80%e0%a4%b5/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews