चंबा में पांच नई बिजली परियोजनाएं जल्द


शिमला — प्रदेश का चंबा जिला अब बिजली परियोजनाओं के लिए जाना जाएगा। यहां पर नदियों और खड्डों पर दूसरे जिलों की अपेक्षा अधिक परियोजनाएं स्थापित होंगी। इसमें कइयों पर काम किया जा रहा है और कुछ लाइन में हैं। सूत्रों के मुताबिक चंबा जिला में ऐसी पांच और परियोजनाओं का खाका खींचा गया है। जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन यहां पर कुल सात परियोजनाआें की प्री-फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कर रहा है। इसमें से पांच परियोजनाओं की रिपोर्ट आखिरी दौर में है। ये रिपोर्ट मार्च महीने में सरकार को सौंपी जाएगी और सरकार से ये प्रोजेक्ट हासिल करने के प्रयास होंगे। पावर कारपोरेशन अपनी इन परियोजनाओं को लेकर आशान्वित है कि उसे ही इनका काम सौंपा जाएगा। पूर्व भाजपा सरकार ने सरकारी क्षेत्र में पावर कारपोरेशन को ये प्रोजेक्ट देने का फैसला लिया था, मगर अभी तक इसे लागू नहीं किया जा सका है। मगर पावर कारपोरेशन को इन परियोजनाआें के लिए सर्वेक्षण के लिए कहा था और ये काम करीब दो-अढ़ाई साल से किया जा रहा है। ये प्री-फिजिबिलिटी रिपोर्ट अंतिम दौर में है। सूत्र बताते हैं कि पावर कारपोरेशन के प्रबंधन ने इस सिलसिले में संबंधित अभियंताओं से बात की है और उनसे पता किया है कि वह रिपोर्ट कब तक सौंपेंगे। इससे पहले पावर कारपोरेशन सरकार से परियोजनाएं मांगने के लिए प्रयास शुरू कर रहा है। यहां बता दें कि लिमिटेड कंपनी बनने के बाद पावर कारपोरेशन को परियोजना निर्माण के लिए धन की कमी आड़े नहीं आएगी क्योंकि विश्व बैंक के बाद ये लोग जर्मन बैंक से भी फंडिंग ले रहे हैं। ऐसे में सरकारी क्षेत्र को परियोजनाएं सौंपने में सरकार को ज्यादा दिक्कत पेश नहीं आएगी। बहरहाल, चंबा में बिजली क्षेत्र को बढ़ाने के लिए ये योजनाएं कारगर साबित होंगी, जिससे सरकार को भी खासा मुनाफा होगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%9a%e0%a4%82%e0%a4%ac%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9a-%e0%a4%a8%e0%a4%88-%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%9c%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a4%bf/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews