बिलासपुर डिपो की पांच बसें फंसी

स्वारघाट — ट्रेड यूनियनों की देशव्यापी हड़ताल का असर बिलासपुर जिला मंे दूसरे दिन गुरुवार को भी बखूबी दिखा। पंजाब के लिए रोजाना विभिन्न रूटों पर वाया बिलासपुर होकर जाने वाली बसों का आवागमन भी पूरी तरह बाधित रहा। बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, सुंदरनगर, कुल्लू तथा केलांग इत्यादि डिपो की दिल्ली व हरिद्वार समेत पंजाब राज्य में अन्य रूटों के लिए चलने वाली बसें बंद रहीं। बिलासपुर समेत अन्य डिपो की कई बसें हरिद्वार और दिल्ली में फंसी हुई हैं। पता चला है कि बिलासपुर डिपो की दो बसें अमृतसर, एक लुधियाना और दो हरिद्वार में फंसी हैं। केवल चंडीगढ़ रूट के लिए गई बसें बस अड्डे पर जाने की बजाय वाया नालागढ़ होकर वापस लौट रही हैं। जानकारी के अनुसार सरकार और मजदूर संगठनों के मध्य बेनतीजा रही वार्ता के बाद मांगों को लेकर देश भर की ग्यारह ट्रेड यूनियनों की ओर से की गई दो दिवसीय हड़ताल का गुरुवार को भी बिलासपुर में असर पड़ा। बैंकिंग सेवाएं ठप रहने से जहां लेन देन बाधित रहा और करोड़ों रुपए का कारोबार प्रभावित हुआ है। कुल मिलाकर करोड़ों रुपए की ट्रांजेक्शन प्रभावित हुई है। जहां बिलासपुर होकर गुजरने वाले मंडी, सरकाघाट, हमीरपुर, कुल्लू, मनाली व केलांग इत्यादि डिपो के रूटों पर भी हड़ताल ने असर डाला, वहीं चंडीगढ़ व दिल्ली तथा अन्य जगहों की ओर जाने वाले यात्रियों को खासी मुसीबत झेलनी पड़ी। एचआरटीसी के बिलासपुर डिपो के चंडीगढ़, दिल्ली व हरिद्वार आदि रूटों पर गई बसें भी हड़ताल की वजह से वहां फंसी हुई हैं। केवल मात्र चंडीगढ़ के लिए गई बसें वाया नालागढ़ होकर वापस लौट रही हैं। गुरुवार को भी बिलासपुर डिपो की दो अमृतसर, एक लुधियाना और दो हरिद्वार में बसें फंसी रहीं। उधर, बिलासपुर डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक योगराज ठाकुर ने बताया कि हड़ताल का रूटों पर असर पड़ा है। ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर दो दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का असर स्वारघाट में खूब दिखा। दो दिवसीय इस हड़ताल के दूसरे दिन भी स्वारघाट और आसपास के क्षेत्रों में स्थित बैंक शाखाएं पूरी तरह बंद रहीं, जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, बैंकों में कोई भी लेन-देन का कार्य नहीं हो सका। स्वारघाट में लोगों को पैसे निकालने में काफी परेशानियों का समाना करना पड़ा। स्वारघाट स्थित एटीएम भी खाली पड़ी थी। इसके अलावा पेट्रोलपंप मालिकों, सरकारी कार्यालयों जैसे आयकर विभाग स्वारघाट आदि को बैंक बंद होने के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हड़ताल के कारण रोडवेज का भी चक्का जाम रहा।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/bilaspur-news/%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%aa%e0%a5%8b-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9a-%e0%a4%ac%e0%a4%b8%e0%a5%87/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews