‘तरंग’ पर झूम उठा बिलासपुर

बिलासपुर — राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर में गुरुवार को केंद्रीय छात्र परिषद द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘तरंग’ ने खूब धमाल मचाई। कार्यक्र के छात्र-छात्राओं ने भंगड़ा व नाटियां डालकर उपस्थित लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। विद्यार्थियों ने इसके अलावा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित लोकनृत्य, एकलगान, समूहगान व लघु नाटिका प्रस्तुत कर भी खूब समां बांधा। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त प्राचार्य मंजुला शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की, जबकि महाविद्यालय प्राचार्य रामपाल चोपड़ा ने इसकी अध्यक्षता की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर एवं सरस्वती वंदना से किया गया। इसके उपरांत प्राचार्य आरपी चोपड़ा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। प्राचार्य ने कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियां शिक्षा का अभिनन अंग हैं। उन्होंने संगीत को जीवन का अहम पहलू बताते कहा कि बिलासपुर महाविद्यालय प्रदेश में एक ऐसा महाविद्यालय है, जहां पर संगीत विभाग मंे चार प्राध्यापक कार्यरत हैं। इस मौके पर मुख्यातिथि मंजुला शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के द्वारा किसी भी मुकाम तक पहंुचा जा सकता है तथा एक अच्छा नागरिक बनकर अपने देश-प्रदेश का नाम भी उज्ज्वल किया जा सकता है। इस मौके पर केंद्रीय छात्र परिषद के अध्यक्ष मनीष कुमार, उपाध्यक्ष मनोज कुमार, महासचिव शिव कुमार, सचिव अजय, पीटीए अध्यक्ष पवन शर्मा, चंद्रकांता, एवं महाविद्यालय परिवार के सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/bilaspur-news/%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%9d%e0%a5%82%e0%a4%ae-%e0%a4%89%e0%a4%a0%e0%a4%be-%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%aa%e0%a5%81/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews