सराहां में बच्चों को ‘आधार’ नहीं


सराहां — पच्छाद विकास खंड के अंतर्गत आने वाली सराहां पंचायत में इन दिनों आधार कार्ड बनवाने का कार्य जोरों से चल रहा है, परंतु इसके लिए अधिकृत की गई कंपनी केवल कार्ड बनवाने की फरीक पूरी कर रही है, जबकि फार्म में दिए गए कालम के अनुसार दी जा रही जानकारियां पूरी तरह से नहीं भरी जा रही हैं। यह बात तब उजागर हुई, जब सराहां के स्थानीय पत्रकार अपने-अपने परिजनों का आधार कार्ड बनवाने सराहां के पंचायत घर में गए। उन्होंने फार्म में दी गई कालम के अनुसार जानकारी भरी, परंतु जब उन्हें रसीद मिली तो उसमें कई जानकारियां जैसे ई-मेल पता, बच्चों के फार्म में फोन नंबर, बैंक एकाउंट नंबर आदि जानकारियों को नहीं भरा था। साथ ही पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों के कार्ड भी नहीं बनाए जा रहे थे। अन्य लोगों से पूछने पर साथी संस्था के डायरेक्टर डा. अनिल शर्मा ने बताया कि उनकी शैक्षणिक योग्यता व बैंक अकाउंट नंबर रसीद में नहीं दर्शाया गया, जबकि वह इसे घोषित कर रहे हैं। गौरतलब है कि सरकार की नीति के मुताबिक आधार कार्ड प्रत्येक आयु वर्ग के व्यक्ति को बनाना आवश्यक है तथा फार्म में मांगी गई अधिक से अधिक जानकारी लोगों द्वारा प्रदान की जानी चाहिए, ताकि सरकार को उसमें उपलब्ध जानकारी के अनुसार अपनी योजनाएं कार्यान्वित करने में मदद मिल सके। विकास खंड की वाग पशोग, जामन की सैर, जयहर इत्यादि पंचायतों के लोगों का मानना है कि पंचायत द्वारा कार्ड बनवाने वालों की हर सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है फिर भी ये पांच बजे के बाद कार्ड नहीं बनाते हैं। इस संदर्भ में जब जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक पवित्रा पुंडीर को इस स्थिति से अवगत करवाया गया तो उन्होंने कड़ा संज्ञान लेते हुए कंपनी के अधिकारी योगेश कुमार को निर्देश दिए कि सभी आयु वर्गों का आधार कार्ड बनना चाहिए तथा फार्म के अनुसार दी गई पूरी जानकारी उसमें उपलब्ध होनी चाहिए।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%9a%e0%a5%8d%e0%a4%9a%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%86%e0%a4%a7%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews