ओवरलोडिंग की तो खैर नहीं


शिमला — रोहड़ू में बढ़ रहे ट्रैफिक हादसों को लेकर पुलिस चौकस हो गई है। मंगलवार से रोहड़ू पुलिस बसों और टैक्सियों में बढ़ रही ओवरलोडिंग को कम करने की विशेष मुहिम शुरू करेगी। मुहिम के तहत उन वाहनों के चालान काटे जाएंगे, जिनमें क्षमता से अधिक यात्री ढोए जा रहे हैं। मुहिम को तेज करने के लिए रोहड़ू में अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती भी की जाएगी। आए दिन रोहड़ू में ओवरलोडिंग को लेकर हादसे होते रहते हैं। वहीं इन दिनों सर्दियों के मौसम में अधिकतर ग्रामीण रूटों पर बस सेवाएं बहाल नहीं हुई हैं, जिसके कारण टैक्सियों में यात्री ठूंस कर भरे जा रहे हैं। इस दौरान हाफ रूट तक जा रही बसों में भी यात्री छत पर बैठकर सफर कर रहे हैं। सड़क पर बर्फ जमी होने के कारण ओवरलोड वाहनों के फिसलने का खतरा भी अधिक रहता है। पुलिस के मुताबिक पिछले एक साल के दौरान वाहनों के ओवरलोड होने के कारण कई हादसे हुए हैं। डीएसपी रोहड़ू राजकुमार चंदेल ने बताया कि बसों और टैक्सियों में ओवरलोडिंग की शिकायतें आ रही हैं, इसलिए हादसों को रोकने के लिए शहर में मंगलवार से ओवरलोडिंग को लेकर वाहनों के चालान काटने की प्रक्रिया शुरू होंगी। मुहिम को तेज करने के लिए सड़कों पर जगह-जगह पुलिस नाकाबंदी करेगी। उन्होंने बताया कि जिन वाहनों में क्षमता से अधिक यात्री पाए जाएंगे। उनके एक हजार से दो हजार रुपए के चालान काटे जाएंगे। उन्होंने बताया कि सड़कों पर अवैध पार्किंग को लेकर प्रतिदिन चालान काटे जा रहे हैं। इस दौरान इस मुहिम को भी तेज किया जाएगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%93%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a4%e0%a5%8b-%e0%a4%96%e0%a5%88%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82-3/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews