आंगनबाड़ी में नौकरी को करें आवेदन


रामपुर बुशहर — रामपुर विकास खंड के अनुसार बाल विकास विभाग द्वारा यहां की विभिन्न पंचायतो में कार्यकर्ताओं व सहायिकायों के 17 पद भरे जा रहे हैं। बाल विकास परियोजना अधिकारी सीएल चौहान के अनुसार रामपुर सीडीपीओ कार्यालय के तहत करीब 17 आंगनबाड़ी एवं मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ताओं एवं सहायिकायों के पद भरे जाने है। इन केंद्रों में विभिन्न पदों के लिए पात्र उम्मीदवार दो मार्च तक सीडीपीओ कार्यालय में जमा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि दरकाली पंचायत की कुखी केंद्र में कार्यकर्ताओं का पद भरा जाना है। दोफदा पंचायत के शाह, डंसा पंचायत के जगूणी-दो व दत्तनगर पंचायत के निरसू-दो में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के पद भरे जाने हैं। इसके अलावा रचोली पंचायत के चूहाबाग, देवठी पंचायत के लटेला, सराहन पंचायत के रांवी व इसी पंचायत के बौंडा में सहायिकाओं के पद भरे जाने हैं। वहीं मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ताओं के पद भरे जाने हैं। लबाना-सदाना पंचायत के कोट, चंडी-बरांडा के सौर, सराहन पंचायत के कमडाली, शाहधार पंचायत के कुरगू व नई कुपड़, गोपालपुर पंचायत के गुरी, तकलेच पंचायत के खींचा, देवठी पंचायत के कमसारी व शिंगला पंचायत के खुन्ना में कार्यकर्ताओं के पद भरे जाने हैं। श्री चौहान ने कहा कि कार्यकर्ता पद के लिए जमा दो कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है, उम्मीदवार पोषक गांव की स्थायी निवासी के अलावा सर्वेक्षण रजिस्टर में पंजीकृत होनी अनिवार्य है। आवासिनी, अनाथ, विधवा, तलाकशुदा का प्रमाणपत्र अगर है, तो वे संलग्न कर सकते हैं। सभी दस्तावेज जमा करने के बाद 11 मार्च को सुबह 11 बजे सीडीपीओ कार्यालय में साक्षात्कार लिए जाएंगे। चयन समिति में उपमंडलाधिकारी अध्यक्ष के अलावा बाल विकास परियोजना अधिकारी व तहसील कल्याण अधिकारी होंगे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%86%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%a8%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a5%8c%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%95%e0%a4%b0-4/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews