नोगली में ‘संदेसे आते हैं…’


रामपुर बुशहर — बुशहर पब्लिक स्कूल नोगली का वार्षिक पारितोषिक समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में ननखड़ी उपतहसील के वन अधिकारी देवीदास ठाकुर ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरक्त की। सबसे पहले स्कूल के अध्यापकों व बच्चों ने मुख्यातिथि का जोरदार स्वागत किया, जिसके बाद मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। स्कूल के संस्थापक हरदेव सिंह ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत पहाड़ी टोपी व स्मृति चिन्ह देकर किया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का दौर शुरू हुआ। स्कूल के नन्हे बच्चों ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया। इसके बाद बच्चों ने पहाड़ी व फिल्मी गीतों पर खूब डांस किया। कार्यक्रम के बीच स्कूल की मुख्याध्यापिका रंगीला भारद्वाज ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। मुख्याध्यापिका ने कहा कि इस स्कूल के बच्चों ने शिक्षा व खेलो में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। वर्ष दर वर्ष इस स्कूल में बच्चों की प्रतिभा में निखार आता जा रहा है। उनके संबोधन के बाद फिर से रंगारंग कार्यक्रम का दौर शुरू हो गया। अजय और अनमोल द्वारा प्रस्तुत डांस को सभी ने सराहा। इसके बाद पायल और राधा ने फिल्मी गीत पर डांस किया। इस डांस के बाद स्कूल के नन्हे बच्चों ने फौजियों के परिधान पहनकर बार्डर फिल्म के गीत संदेंशे आते हैं पर डांस कर सभी की तालियां बटोरीं। नर्सरी और केजी के बच्चों का डांस भी दिल को छू गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि ने स्कूल के होनहार छात्रों को सम्मानित किया। सबसे पहले मुख्यातिथि ने गगन चौहान व पुष्पांजलि को स्टूडेंट आफ दि ईयर के खिताब से नवाजा, जिसके बाद कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आए छात्रों को सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि देवीदास ठाकुर ने उपस्थित बच्चों व अभिभावको को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल एक ऐसा परिवार होता है जहां पर नन्हा बच्चा अपनी भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए बहुत कुछ सीखता है। यहां पर गुरू की भूमिका काफी अहम रहती है। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि स्कूल का वातावरण स्वच्छ होने के साथ-साथ पढ़ाई के लिए अनुकूल होना चाहिए। उन्होंने बुशहर स्कूल प्रबंधन समीति को बधाई दी कि वह इसी तरह बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करते रहे। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के अध्यापक ताराचंद शर्मा ने राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया। मुख्यातिथि ने स्कूल प्रबंधन को पांच हजार की राशि भेंट की। इस मौके पर स्कूल के सभी अध्यापक मौजूद रहे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%a8%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%86%e0%a4%a4%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a5%88%e0%a4%82/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews