ठियोग में रामदेव समर्थक लाल

ठियोग — सोलन के साधुपुल में बाबा रामदेव द्वारा योगपीठ के लिए ली गई जमीन की लीज को रद्द किए जाने पर बाबा रामदेव से जुडे़ उनके समर्थकों ने सरकार के इस निर्णय की कड़ी आलोचना की है और सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले को राजनीति से प्रेरित बताया है। बुधवार को ठियोग में आयोजित भारत स्वाभिमान की ठियोग इकाई के पदाधिकारियों द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे रामदेव तथा उनके ट्रस्ट से जुडे़ कई अन्य लोगों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता युवा राज्य संयोजक नरेंद्र कुमार के द्वारा की गई। हिमाचल सरकार द्वारा योगपीठ की लीज को रद्द किए जाने का निर्णय राजनीति से प्रेरित है तथा असंवैधानिक तथा जन विरोधी है। उन्होंने कहा कि ठियोग इकाई सरकार के इस फैसले का कड़ा विरोध करती है और और सरकार से आग्रह करती है कि प्रदेश सरकार अपने इस निर्णय पर पुनर्विचार करे। इसका उद्देश्य योग आयुर्वेद चिकित्सा व अनुसंधान एवं जड़ी-बूटी के उत्पादन के प्रोत्साहन को लेकर योगपीठ की स्थापना की जा रही है। इससे प्रदेश के लोगों को रोजगार मिलेगा और किसानों को उसके उत्पादन व कृषि प्रशिक्षण के लिए उचित सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। इसके अतिरिक्त योग चिकित्सा आवास की जो सुविधाएं अभी तक पतंजलि योगपीठ हरीद्वार में मिलती थी, वे सभी सुविधाएं प्रदेश के लोगों को साधुपुल सोलन में दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 27 फरवरी को ठियोग में एक बैठक रखी गई है, जिसमे पंचायत व ग्राम स्तर से 100-150 पदाधिकारी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। इस बैठक में तहसील प्रभारी संजय, संरक्षक सुरेंद्र, युवा तहसील प्रभारी मुकेश, प्रखंड प्रभारी मनोहर लाल, सतोग पंचायत प्रभारी नेकराम व मिकी श्याम हेटा आदि ने भाग लिया और अपने विचार रखे।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%a0%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%97-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b5-%e0%a4%b8%e0%a4%ae%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a5%e0%a4%95-%e0%a4%b2/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews