डेडलाइन खत्म, आज हटा लें रेहड़ी-फड़ी

रामपुर बुशहर — देर से ही सही लेकिन नगर परिषद ने रेहड़ी-फड़ी वालों पर शिकंजा कस दिया है। मंगलवार को शहर में अतिक्रमण कर बैठे रेहड़ी-फड़ी वालों को नगर परिषद ने पुलिस की मदद से खदेड़ना शुरू कर दिया है। नगर परिषद ने साफ शब्दों में कहा है कि यह मुहिम तब तक जारी रहेगी, जब तक शहर में रेहड़ी-फड़ी वालों की मनमानी को पूरी तरह से समाप्त नहीं किया जाता। मंगलवार को नगर परिषद ने पुलिस की मदद से उन रेहड़ी-फड़ी वालों का सामान जब्त कर दिया, जो मुख्य पैदल रास्ते पर बैठे थे। नगर परिषद ने साफ शब्दों में कहा है कि वे भी अपना सामान समेट लें, जिन्होंने सब्जी बेचने के लिए टैंट बना दिए हैं, अगर बुधवार को भी ये टैंट लगे रहे तो नगर परिषद उनका टैंट उखाड़कर सारा सामान जब्त कर देगी। नगर परिषद ने कहा कि अभी तक भी रेहड़ी-फड़ी वाले को नगर परिषद की तरफ से कहीं पर भी सामान बेचने की अनुमति नहीं दी गई है। ऐसे में शहर में जितने भी रेहड़ी-फड़ी वाले हैं, वे सभी अवैध हैं, लेकिन अब इन रेहड़ी-फड़ी वालों को बख्शा नहीं जाएगा। नगर परिषद ने कहा कि शहर में सब्जी बेचने की अनुमति किलटे वाली महिलाओं को दी गई थीं, लेकिन कुछ लोगों ने यहां पर अतिक्रमण कर सब्जी बेचनी शुरू कर दी, इतना ही नहीं इन अतिक्रमणकारियों ने एनएच-22 तक अपनी दुकानों को बढ़ा दिया, जिसे नगर परिषद आंखे मूंदे काफी समय से देख रहा था, लेकिन देर से ही सही अब नगर परिषद ने इन अतिक्रमणकारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। नगर परिषद ने कहा है कि यह मुहिम जारी रहेगी, अगर अतिक्रमणकारी व रेहड़ी-फड़ी वाले यह सोच रहे हैं कि नगर परिषद की यह मुहिम कुछ दिन तक ही चलेगी, तो यह धारणा निकाल दें। शहर को सुंदर बनाने के लिए इस मुहिम को सफल बनाना काफी जरूरी हो गया था। नगर परिषद ने कहा कि हर जगह पर पुलिस की मदद से रेहड़ी-फड़ी वालों व अतिक्रमणकारियों को उठा दिया जाएगा। बताते चलें कि इन रेहड़ी-फड़ी वालों की मनमानी काफी समय से चल रही थी, न तो इनकी दुकान में रेट लिस्ट टंगी रहती थी और न ही इनके रेट तय रहते थे। इतना ही नहीं इन रेहड़ी-फड़ी वालों ने अपनी रेहड़ी को दुकान की शक्ल दे दी थी। स्थिति यह हो गई थी कि लोगों को पैदल चलना तक मुश्किल हो गया था, अब नगर परिषद ने इन रेहड़ी-फड़ी वालों पर शिकंजा कस दिया है। यह मुहिम पूरा माह जारी रहेगी।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%a1%e0%a5%87%e0%a4%a1%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a8-%e0%a4%96%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%ae-%e0%a4%86%e0%a4%9c-%e0%a4%b9%e0%a4%9f%e0%a4%be-%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b0%e0%a5%87/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews