एग्जाम सिर पर, पेरेंट्स के छूटे पसीने

रामपुर बुशहर — रामपुर में भारी बर्फबारी के कारण फंसे जिला किन्नौर के अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों को अपने बच्चों की वार्षिक परिक्षा की चिंता सताने लगी है। किन्नौर के लिए यातायात बाधित होने के कारण पूह, नाको व ज्ञाबुंग के ग्रामीणों ने रामपुर प्रशासन से हेलिकाप्टर सेवा की गुहार लगाई है। इन अलग-अलग क्षेत्रों के 27 लोगों ने रामपुर प्रशासन से मिलकर लिखित में अपनी व्यथा सुनाई है। ग्रामीणों का कहना है कि वह काफी दिनों से रामपुर में फंसे हुए हैं, यहां पर जो लोग हैं, उनमें कुछ सरकारी कर्मचारी हैं और कुछ स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे हैं। इन स्कूली बच्चों की चार मार्च से बोर्ड की परीक्षा है, अगर किन्नौर के लिए यातायात बहाल नहीं हुआ तो ये बच्चे परीक्षा से रह जाएंगे, जिस कारण इनका पूरा साल खराब हो जाएगा। नाको के टाशी कुन्जम, छेवांग, छेरिंग, नाडुप, टाशी मुरूप, धर्मचंद, पनमा नंजम, नुरबू, लोटो, बिमला, गुरकुम, तन्जिन, दोर्जे व छैवंग ने कहा कि वह भारी बर्फबारी के कारण रामपुर में फंसे हुए हैं। यहां पर उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि अब उनके पास पैसे भी खत्म हो गए हैं, ऐसे में अगर वे जल्द घर नहीं पहुंचे तो उनकी समस्या बढ़ जाएगी। रामपुर प्रशासन उन्हें जल्द से जल्द हेलिकाप्टर सेवा प्रदान करे। ज्ञाबुंग निवासी प्रेमलता, आशा, सुखदेव, दौलत, सरिता, कपिला बीणा, हिरमाल, पुनराम का कहना है कि मार्च में उनके बच्चों की वार्षिक परीक्षा आरंभ होने वाली है। अभी तक उनके बच्चे रामपुर में फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि वार्षिक परीक्षा को केवल 13 दिन शेष बचे हैं। ऐसे में कब वे अपने घर पहुंचेंगे। इस बात की चिंता सभी को सताने लगी है, वहीं दूसरी ओर पूह निवासी कमला, महादेवी का कहना है कि उनके घर पर उनकी मां काफी बीमार है, लेकिन सड़क अवरुद्ध होने से वह यहां पर फंसी हुई हैं। स्थिति यह है कि उनकी टेलीफोन द्वारा भी घर पर बात नहीं हो पा रही है। ऐसे में उन्हें अपनी मां की काफी चिंता सता रही है कि वह ठीक भी होगी या नहीं। उन्होंने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा के लिए प्रशासन उनकी मदद करें। उन्होंने कहा कि उनकी इस अहम मांग को पूरा करने के लिए रामपुर प्रशासन अपने उच्चाधिकारियों से बात करें। सभी ग्रामीणों ने लिखित प्रार्थना पत्र उपमंडलाधिकारी को सौंपा। इस पर उपमंडलाधिकारी दलीप नेगी ने कहा कि वह इस बात को उच्चाधिकारियों के समक्ष रखेंगे, अगर अनुमति मिलती है तो जल्द ही इन ग्रामीणों को उनके घर तक हवाई सेवा प्रदान कर दी जाएगी।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%8f%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%87/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews