चार बच्चें को छोड़ मां-बाप गायब

शिमला — राजधानी शिमला के कोटखाई क्षेत्र में नेपाली मूल के मां-बाप ने चार बच्चों को छोड़कर फरार हो गए, इससे पिछले 20 दिनों से चार बच्चों की देखभाल आसपास के लोग कर रहे थे। इनमें दो लड़कियां और दो लड़के शामिल हैं, जिनकी उम्र पांच वर्ष से कम बताई जा रही है। बच्चों की स्थिति बड़ी दयनीय बताई जा रही है, जिससे स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन को दी गई, और संस्था की पूरी टीम ने कोटखाई जा कर बच्चों को शिमला के शिशु गृह में आसरा दिलाया हैं। कोटखाई में पिछले बीस दिन से बच्चे माता-पिता का इंतजार कर रहे थे, लेकिन जब बच्चों की हालत बिगड़ती गई, तो अमरचंद नामक व्यक्ति ने इसकी सूचना 1098 में फोन करके दी। समय पर चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने कोटखाई जाकर इन बच्चों को शिमला पहुंचाया। बताया जा रहा है कि बच्चों का पिता नरेंद्र कोटखाई में काम करता था, लेकिन इसकी सूचना स्थानीय लोगों को भी नहीं थी कि वह बच्चों को छोड़ कर फरार हो गया है, जब काफी समय बीत गया तो स्थानीय लोगों ने स्थानीय पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया। वहीं इसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन को दी। संस्था की समन्वयक मीनाक्षी कवंर ने बताया कि बच्चों को यूएस क्लब के शिशु गृह पर ठहराया गया है और समय पर चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने इन बच्चों को आसरा दिलाया हैं।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%ac%e0%a4%9a%e0%a5%8d%e0%a4%9a%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%9b%e0%a5%8b%e0%a4%a1%e0%a4%bc-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%aa/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews