मंडी —युवा सेवाएं एवं खेल विभाग का तरणताल महज चार साल में बदहाल हो गया है। तरणताल परिसर में लगाई गई रंग बिरंगी लाइट्स को उत्पाती बंदरों ने तहस नहस कर दिया है, जिससे शाम ढलते ही तरणताल में घुप अंघेरा पसर जाता है। इधर, इस वर्ष से युवा सेवाएं एवं खेल विभाग ने तरणताल की लीज की रकम में भी बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है। तरणताल को लीज पर लेने वाले को अब इसके लिए दो लाख रुपए विभाग को अदा करने होंगे अन्यथा लीज पर संकट के बादल मंडरा सकते हैं। गौरतलब है कि शहर के भ्यूली स्थित युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के तरणताल को अस्तित्व में आए करीब चार वर्ष का समय हुआ है, लेकिन तरणताल परिसर में लगाए गई मारबल सीट्स और अन्य मैटीरियल जवाब देने लग गया है। छत से रिसाव होने के अलावा टाइलें भी कई स्थानों से उखड़ने लगी हैं, जहां तक बिजली की व्यवस्था का प्रश्न है तो परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी से गुलजार करने के लिए लगाए गए 19 बल्ब उत्पाती बंदरों के शिकार होकर टूट चुके हैं। पानी के अंदर स्थापित किए गए स्विच भी जवाब दे गए हैं। स्विच के जवाब देने से अनहोनी का अंदेशा बना रहता है। सनद रहे कि युवा सेवाएं एवं खेल विभाग ने भ्यूली के तरणताल को 1.86 लाख रुपए की लीज पर सौंप रखा है। युवा सेवाएं एवं खेल विभाग इतनी रकम वसूल रहा है कि करार के मुताबिक इस वर्ष से लीज की रकम में पंद्रह हजार का इजाफा होगा। यानी अब तरणताल की एवज में विभाग को दो लाख रुपए हासिल होंगे। इधर, जिला खेल अधिकारी पीएस नेगी ने बताया कि तरणताल में नई लाइट्स लगाने की कवायद जारी है। मसौदा तैयार कर इसे मंजूरी के लिए उच्च अधिकारियों को भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि टाइलें बगैरह उखड़ने के मामले को लेकर लोक निर्माण विभाग से भी जवाब मांगा गया है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%96%e0%a5%87%e0%a4%b2-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%97-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a4%a3%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%ac%e0%a4%a6%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%b2/
Post a Comment