मंडी — अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में 12 साल के लंबे अंतराल के बाद दोबारा फुटबाल खेल का रोमांच देखने को मिलेगा। प्रदेश फुटबाल एसोसिएशन के आग्रह पर प्रशासन ने इस वर्ष से शिवरात्रि महोत्सव मेें होने वाली खेलों मे फुटबाल खेल को भी शामिल कर लिया है। शुक्रवार को शिवरात्रि महोत्सव की खेल आयोजन समिति की बैठक में इस पर मुहर लगी है। 21 से 23 फरवरी तक ऐतिहासिक पड्डल मैदान में फुटबाल मैच आयोजित किए जाएंगे, जिसमे जिला की 10 टीमें शिरकत करेंगी। आने वाले समय में इसमें राज्य भर से चुनिंदा टीमों को शामिल करने की फुटबाल एसोसिएशन योजना बनाई है, ताकि प्रदेश भर के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में प्रतिभा दिखाने का अवसर हासिल कर सकें। प्रदेश फुटबाल संघ के अध्यक्ष अमित पाल सिंह, महासचिव दीपक शर्मा तथा जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष लीला विलास ने अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में फुटबाल खेल को दोबारा शामिल करने पर प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि इससे फुटबाल खेल अधिक लोकप्रिय होगा। इधर, प्रशासन ने इस मर्तबा महिलाओं के लिए रस्सा कस्सी मुकाबले भी आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा ‘ड्रीम रन’ शुरू करने की भी प्रशासन से पहल की है। चौहटा से पड्डल तक होने वाली इस दौड़ की खासियत यह रहेगी कि इसमें बूढ़े और बच्चे ही शिरकत करेंगे। उधर, शिवरात्रि महोत्सव खेल समिति के अध्यक्ष तथा पुलिस अधीक्षक मंडी आरएस नेगी ने शिवरात्रि महोत्सव में फुटबाल खेल को दोबारा शामिल करने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को संपन्न बैठक में इवेंट वाइज सब कमेटियों का गठन कर लिया गया है। सभी सब कमेटियां 19 फरवरी को होने वाली बैठक में खर्चे की डिटेल प्रस्तुत करेंगे।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%bf-%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b8%e0%a4%b5-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-12-%e0%a4%b8%e0%a4%be/
Post a Comment