सरकाघाट — नगर परिषद मंडी के बाद अब सरकाघाट नगर पंचायत में भी राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए लोगों को 50 रुपए देने पडे़ंगे। सरकाघाट नगर पंचायत ने राशन कार्ड नवीनीकरण का काम शुरू कर दिया है और इसके लिए अब लोगों से पांच रुपए की जगह 50 रुपए वसूल किए जा रहे हैं, जबकि सरकारी नियमों के अनुसार राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए पांच रुपए से अधिक नहीं लिए जा सकते हैं। इस बारे में नगर पंचायत का तर्क है कि इस निर्णय को हाउस की बैठक में लिया गया है और इससे नगर पंचायत की आय बढे़गी, लेकिन दूसरी तरफ लोगों ने इस बात कड़ा विरोध किया है। नगर पंचायत ऐसा करके गरीब लोगों पर अर्थिक बोझ डाल रही है। बताते चलें तो इन दिनों नगर पंचायत सरकाघाट में राशन कार्ड नवीनीकरण का काम चला हुआ है। इसके लिए जब लोग नगर पंचायत के कार्यालय पहुंच रहे हैं तो लोगों को झटका लग रहा है। लोगों से नवीनीकरण के लिए 50 रुपए मांगे जा रहे हैं। आजकल यहां नगर पंचायत अपनी सातों वार्डों के राशन कार्ड नए बनाने में जुटी है। इन दिनों वार्ड एक और रामनगर में राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं, जबकि इसके बाद अगले दिनों में वार्ड तीन, वार्ड चार, वार्ड पांच और वार्ड छह में राशन कार्ड नवीनीकरण का काम होना है। वहीं लोगों का कहना है कि राशन कार्ड का मूल्य राशन कार्ड पर पांच रुपए अंकित है, लेकिन नगर पंचायत के कर्मी लोगों से जबरन पचास रुपए की रसीद हाथों में थमा रहे हैं, जिसका पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष अश्वनी गुलेरिया, केके ठाकुर, बलदेव, धर्मपाल, विद्या सागर, बीआर सुमन, कृष्म चंद, देवी चंद आदि कई लोगों ने कड़ा विरोध किया है। इन लोगों ने गर पंचायत की कार्यप्रणाली की निंदा की है। उधर, नगर पंचायत सरकाघाट के सचिव अशोक शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि राशन कार्ड की कीमत पांच रुपए है, लेकिन नप की आय बढ़ाने के लिए यह राशि पचास रुपए ली जा रही है। इस राशि को नगर पंचायत विकास पर ही खर्च करेगी।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b6%e0%a4%a8%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a1-%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%86-%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%be-2/
Post a Comment