कांगड़ा बाजार में सन्नाटे का आलम

कांगड़ा — कांगड़ा घाटी में शनिवार को मौसम ने अंगड़ाई ली तो लोग अपने घरों में दुबक गए। अलबत्ता कांगड़ा की सड़कों पर ऐसे नौजवानों की कमी भी न थी, जो ठंड की परवाह किए बिना शर्ट पहने बाइकों पर घूमते नजर आए। वैसे मौसम ने अपना मिजाज पिछले तीन दिनों से ही बदल दिया है। पहले दिन में खिल रही धूप से कुछ राहत थी, लेकिन शनिवार दिन भर छाई रही बदली और उस पर बरसात के साथ सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुरा दिया। बाजारों में कोई चहलकदमी न होने के कारण दुकानदार भी गुमसुम अपनी दुकानों के भीतर बैठे देखे गए। कुछ स्थानों पर लोग आग जलाकर बैठे थे। बाजार में अगर कुछ लोग नजर आए तो वे स्वेटर और जैकेट इत्यादि पहने थे। तो कइयों ने गर्म शाल ओढ़ रखे थे। कांगड़ा के सरकारी कार्यालयों में भी अधिकारी व कर्मचारी हीटर जलाकर अपनी कुर्सियां से चिपके रहे। सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति अन्य दिनों की अपेक्षा कुछ ज्यादा देखी गई। कारण था कि सर्द हवाओं और बरसात के चलते एक बार जो कर्मचारी अपनी कुर्सी पर बैठ गया, वह हिला नहीं। स्कूली बच्चों पर हालांकि इस ठंड व बारिश का विशेष असर नहीं दिखा। माता बज्रेश्वरी देवी मंदिर के किवाड़ सुबह अन्य दिनों की तरह खुले और बूंदाबांदी के बीच मंत्रोच्चारण के साथ माता रानी को सुबह उठाया गया, आरती भी हुई, लेकिन भक्तों के आने का क्रम कम रहा। बाहरी राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने जरूर मंदिर में माथा टेका व पूजा अर्चना की। मंदिर अधिकारी पवन बडियाल के मुताबिक करीब 500-600 श्रद्धालु ही मंदिर पहुंच पाए। मीडिया की नजरों से दूर निफ्ट में हो रहे स्पेक्ट्रम को भी शनिवार बारिश ने पूरी तरह धो डाला। मौसम ने आज जो करवट ली उसका असर सब्जी मंडी पर भी पड़ा, यहां पूरी तरह मंदी का दौरा था और करीब 20 फीसदी ग्राहक ही अन्य दिनों की अपेक्षा यहां पहुंच पाए।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%be-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%9f/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews