परागपुर में 116, पालमपुर में 40 नौजवानों को मिली नौकरी

परागपुर देश के प्रथम धरोहर गांव परागपुर में स्थित माडर्न आईटीआई से मारुति सुजूकी इंडिया लिमिटेड ने अपने मानेसर गुड़गांव (हरियाणा) के प्लांट के लिए 116 प्रशिक्षुओं का चयन किया है। यह जानकारी उक्त आईटीआई के प्रधानाचार्य इंजीनियर सुरजीत सिंह ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि यह कैंपस इंटरव्यू सात, आठ, 12 और 13 फरवरी को लिया गया था।


पालमपुर आईसीएफई शिक्षण संस्थान पालमपुर में ओम लॉजिस्टिक कंपनी के माध्यम से साक्षात्कार लिया गया। इसमें लगभग 150 बच्चों ने साक्षात्कार दिए, जिनमें से 40 युवाओं को रोजगार मिला। ये बच्चे 23 फरवरी को कंपनी में कार्यरत होंगे। इस साक्षात्कार में जमा दो से लेकर स्नातकोत्तर तक के युवाओं ने भाग लिया, जिसमें न्यूनतम वेतन 6500 से 12 हजार तक रहा और साथ में कंपनी ने खाने और आवास की सुविधा दी। आईसीएफई संस्थान के निदेशक अतुल शर्मा ने कहा कि वह रोजगार के अवसर भविष्य में भी बच्चों को प्रदान करेंगे।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-116-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%ae%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-40/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews