बद्रीपुर-जामनीवाला को दस लाख से पानी


पांवटा साहिब — शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद व भाजपा नेता वीरंेद्र कश्यप ने कहा कि अफीम की खेती को वैद्यानिक दर्जा दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा व रेलवे विस्तार के लिए आने वाले रेल बजट मंे हिमाचल को शामिल करवाया जाएगा। उन्हांेने सोमवार देर शाम को यहां बद्रीपुर शिवमंदिर धर्मशाला, कुंडियांे, कोटड़ी ब्यास व फूलपुर में जनसभा को संबोधित किया। सांसद वीरेंद्र कश्यप ने बद्रीपुर धर्मशाला में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हांेने स्वयं अपने संसदीय क्षेत्र में आम लोगों से व्यक्तिगत संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया है। इसके लिए उन्होंने पांवटा साहिब में भी नियमित रूप से प्रवास किया है। उन्हांेने कुंडियों, फूलपुर, कोटड़ी ब्यास, बद्रीपुर व जामनीवाला मंे पेयजल समस्या के समाधान के लिए दस लाख रुपए सांसद निधि से देने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व उन्हांेने पांवटा साहिब में विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए सांसद निधि से 54 लाख रुपए की राशि प्रदान की है। उन्होंने कहा कि देश में बड़े पैमाने पर अफीम का आयात किया जाता है, जबकि प्रदेश में अफीम की खेती के लिए उपयुक्त वातावरण है इसलिए यहां अफीम की खेती को वैद्यानिक दर्जा दिलाने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। उन्हांेने बताया कि प्रदेश मंे रेलवे विस्तार के लिए रेल मंत्री पवन बंसल ने आने वाले बजट में राशि मुहैया करवाने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष चौधरी सुखराम, मंडल अध्यक्ष देवंेद्र चौधरी, संजय कौशल, शिव सिंह असवाल, अरविंद गुप्ता सहित वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%ac%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%a8%e0%a5%80%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%a6%e0%a4%b8/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews