खाल के बाद अब खोपड़ी गायब

अंब — अपर कुठेड़ा खैरला में रविवार को मृतक तेंदुए की खाल के बाद अचानक सिर गायब हो जाने की घटना ने नया मोड़ ले लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को कुठेड़ा खैरला जंगल में तेंदुए को मरा देख स्थानीय समाजसेवी मुलख राज ने इसकी सूचना पुलिस व वन विभाग को दी। उसके बाद विभाग ने मौके पर पहंुचकर घटना का मुआयना करते हुए तेंदुए के शरीर से खाल को गायब पाकर उसकी पोस्टमार्टम की तैयारी के लिए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। चौंकाने वाली बात उस वक्त सामने आई जब मामला दर्ज होने के बाद अंब पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया तो मौके पर तेंदुए का सिर का भाग भी गायब हो चुका था। स्थानीय निवासी मुलख राज ने बताया जिस वक्त वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहंुचे तब तेंदुए की खाल को छोड़कर बाकी का सारा भाग मौजूद था, लेकिन आधे घंटे में ही तेंदुए के सिर का भाग कहां व कैसे गायब हो गया, हैरानगी का विषय है। पुलिस भी तेंदुए के शरीर के भाग को गायब देख हक्की-बक्की रह गई। बताया जा रहा है कि खाल तस्करों ने तेंदुए को दूसरी जगह मार कर उसे बोरी में बंद कर उसकी खाल को कुठेड़ा खैरला जंगल में उतारने के बाद उसके शरीर के बाकी भाग को भी गायब कर दिया है। उधर, जब इस संबंध में वन रेंज अधिकारी जन्म सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%85%e0%a4%ac-%e0%a4%96%e0%a5%8b%e0%a4%aa%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80-%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%ac/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews