अंबिकानगर रेलवे स्टेशन हाईटेक हो

ऊना — अंबिकानगर-अंब के रेलवे स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से हाईटेक करवाने की स्थानीय आम जनता-जनार्दन ने रेल मंत्री पवन बंसल से चिर प्रतिक्षित मांग को इसी रेल बजट में एकमुश्त पूरा करने का जोरदार आग्रह किया है। इलाकावासियों ने रेल मंत्री को पुनः याद दिलाते हुए कहा है कि धीमी गति से चलता हुआ अंब-तलवाड़ा रेल लाइन का कार्य शीघ्रतिशीघ्र ही करवाने के लिए अंब में रेल जंक्शन बनाया जाना नितांत आवश्यक है, तथापि यहां से सारे हिमाचल में रेल विस्तार करवाने की गर्ज से भी अंब को बड़ा रेल जंक्शन और रेलवे विस्तार कार्यालय समय की मांग है। क्षेत्र के बुद्धिजीवियों ने भी पिछले 40 सालों से अंबिकानगर-अंब रेल विस्तार योजना को साकार एवं संरक्षण देने की आवश्यकता के ही अनुरूप यहां पर रेल मंत्रालय से तत्काल ही अंब को बड़ा रेल जंक्शन बनाकर यहां रेलवे का हिमाचल में रेल विस्तार करवाने के लिए बड़ा क्षेत्रीय रेल विस्तार कंट्रोल कार्यालय इसी बजट सत्र में घोषित करने का प्रावधान मांगा है, ताकि सारे हिमाचल में रेल संभावनाओं को अंबिकानगर-अंब रेल विस्तार योजना से तलाशा जा सके। इलाकावासियों सुमित शर्मा, शिव कुमार, जेएस बनियाल, देवकीनंदन, गुरदेव सिंह, होशियार सिंह, शादीलाल, विजय कुमार, हरबंस लाल, शमशेर सिंह, साहिल, जगदीश, प. ब्रह्मदास, अशोक पठानिया, दिनेश कुमार, रविंद्र, कल्याण सिंह, राजीव शर्मा, सुरेंद्र, गुरदेवू, रामपाल, जीवन सिंह, मनजीत, निखिल आदि ने भी रेलवे स्टेशन अंब का विस्तारीकरण करते हुए इसे अंबिकानगर-अंब नाम को जनहित में मंजूर करवाने की भी रेल मंत्री और सरकार से मान्यता दिलाने की अपील की है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%85%e0%a4%82%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a4%b5%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%b6%e0%a4%a8-%e0%a4%b9/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews