लाश से उतार लीं बालियां

ऊना — क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के शवगृह में एक महिला की लाश से सोने की बालियां उतारने का मामला प्रकाश में आया है। अस्पताल प्रशासन ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन सफाई कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से कार्य मुक्त कर दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी अुनसार सोमवार को भैरा में एक महिला ऊषा देवी की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इसलिए शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखा गया था। मृतक महिला के परिजनों जरनैल सिंह निवासी भैरा ने बताया कि जैसे ही महिला के शव को शवगृह में रखा गया था, तो उस समय सुरक्षा कर्मचारी ने पुलिस की मौजूदगी में मृतक महिला के शव से सोने की बालियां लेने के लिए कहा था इसलिए वे सोने की बालिया नहीं ले पाए। उन्होंने कहा कि जब महिला के शव का पोस्टमार्टम होने लगा तो सोने की बालियां गायब पाई गईं। बताया जा रहा है कि शवगृह से सुरक्षा कर्मचारी के वापस अस्पताल में आने के बाद तीन सफाई कर्मचारियों ने अस्पताल से बिना किसी को सूचित किए शवगृह की चाबियां उठा लीं ओर शवगृह की सफाई करने के लिए चले गए। इस दौरान एक युवक व दो महिला सफाई कर्मचारियों ने जाकर सफाई की। तदोपरांत मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम किया गया। इस दौरान मृतक महिला के परिजनों ने सोने की बालियां गायब पाईं। मामले को सीएमओ जीएस कौशल के समक्ष उठाया गया। उन्होंने मामले की जांच एसएमओ ऊना को सौंप दी है। अस्पताल प्रशासन द्वारा अब तक की गई पुछताछ में सफाई कर्मचारियों ने सोने की बालियां चोरी होने के मामले को लेकर इनकार किया है। सूचना मिलने पर ऊना पुलिस ने अस्पताल में जाकर मामले की पूछताछ की है। वहीं तीनों सफाई कर्मचारियों सीमा, जोगी व रेणु को पूछताछ के लिए पुलिस थाना में तलब किया है। एसपी ऊना रविंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b6-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%89%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%b2%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%82/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews