दूषित पानी पीने को मजबूर कोइड़ी


नालागढ़ — नालागढ़ उपमंडल की कोइड़ी पंचायत के तहत आने वाले खलेड़ निचली गांव के लोग आईपीएच विभाग की अनदेखी से नदी व नालों का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं, जिससे इस गांव के लोगों को बीमारियां फैलने का अंदेशा बना हुआ है। इससे ग्रामीणों में रोष है और उनका कहना है कि यदि शीघ्र ही उनके गांव में पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से न की गई तो वे सड़कों पर उतरने से भी गुरेज नहीं करेंगे। ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आईपीएच विभाग नालागढ़ के एक्सईएन से इस मामले को प्रमुखता से उठाते हुए ज्ञापन सौंपा है, जिसमें ग्रामीणों ने मांग की है कि उनके गांव के लिए स्थायी विभाग की पाइप लाइन मुहैया हो और उन्हें सुचारू रूप से पानी मुहैया होता रहे। ग्रामीणों प्यारे लाल, धर्मचंद, कमल देव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बबली देवी, आंगनबाड़ी अध्यापिका कांता देवी, कमलेश देवी, रामलाल, निर्मला देवी, बंसत राम, हरि किशन, टेक चंद आदि ने कहा कि उनके गांव में करीब 1985 में अस्थायी तौर पर पेयजल योजना देकर पाइप लाइन बिछाई गई है, जिसमें आधे इंच की पाइपें लगी हुई हैं। उन्होंने कहा कि अब ये पाइपें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं और पानी की सप्लाई नाममात्र है, जिससे उनके गांव के 45 घरों के करीब 550 लोगों को पेयजल समस्या से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्होंने आईपीएच के अधिकारियों व कर्मचारियों को कई बार सूचित किया, लेकिन विभाग ने उनकी एक नहीं सुनी और समस्या आज भी वैसे की वैसी बनी हुई है। उन्होंने आईपीएच विभाग के एक्सईएन से मांग की है कि उनके गांव की इस समस्या का स्थायी निदान किया जाए और उन्हें स्थायी पाइप लाइन देकर सुचारू रूप से पेयजल मुहैया करवाया जाए। इस बारे में आईपीएच विभाग नालागढ़ के एक्सईएन सुनील कन्होत्रा ने कहा कि इस गांव का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे इस बारे में मिला और उनके ध्यान में यह मामला लाया गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की इस समस्या का शीघ्र समाधान करने के लिए विभाग प्रयासरत है, ताकि ग्रामीणों की मांग पूरी हो सके और उन्हें किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पडे़।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%a6%e0%a5%82%e0%a4%b7%e0%a4%bf%e0%a4%a4-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ae%e0%a4%9c%e0%a4%ac%e0%a5%82%e0%a4%b0-%e0%a4%95/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews