लापरवाही हरगिज बर्दाश्त नहीं

नादौन — विद्युत अनुभाग सेरा के अंतर्गत 11 केवी लाइन की मेंटीनेंस करते वक्त गुरुवार को अचानक दुर्घटना के शिकार हुए दो कर्मचारियों के मामले को लेकर प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड कर्मचारी यूनियन ने इस मामले में बरती गई लापरवाही को लेकर लामबंद हो गई है। इस दुर्घटना को लेकर कर्मचारियों में गंंभीर रोष व्याप्त है। भोजन अवकाश के समय स्थानीय इकाई के कर्मचारियों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर मंडलीय परिसर में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों को संबोधित करते हुए यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह खरबाड़ा ने कहा कि अगर शीघ्र कार्रवाई न की गई तो यूनियन मंडलीय परिसर में धरने का आयोजन करेगी। यूनियन ने गंभीर रूप से घायल कर्मचारियों के उपचार हेतु आर्थिक राहत राशि जारी करने को भी आवाज बुलंद की। उन्होंने कहा कि यूनियन प्रीतम चंद लाइनमैन व पवन कुमार सहायक लाइनमैन के दुर्घटना मामले की निष्पक्षता से जांच कर नियमों के अधीन अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने की मांग करती है। विद्युत उपमंडल नादौन में लाइनों के उचित रखरखाव हेतु विद्युत आपूर्ति पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार बंद की गई थी, लेकिन 11 केवी लाइन के अचानक चालू हो जाने से उक्त कर्मचारी बुरी तरह झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए, जो कि टांडा अस्पताल में उपचाराधीन हैं। कुछ कर्मचारी जो थोड़ी देर पहले ही काम करके नीचे उतरे थे, वे भी करंट की चपेट में आ सकते थे। बिजली लाइन चालू किसने की, करंट कैसे लाइन में आया यह एक गंभीर लापरवाही का नतीजा है। विरोध प्रदर्शन में शामिल कर्मचारियों को प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह खरबाड़ा के अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष कामेश्वर दत्त शर्मा, स्थानीय इकाई के प्रधान सचिव व केंदीय कार्यकारिणी के सदस्य अविनाश ठाकुर, विपिन कुमार, भगत राम, अश्वनी कुमार, मोहन लाल ने भी संबोधित किया।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a5%80-%e0%a4%b9%e0%a4%b0%e0%a4%97%e0%a4%bf%e0%a4%9c-%e0%a4%ac%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%a4/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews