पीडब्ल्यूडी ने 25 ठेकेदार किए ब्लैकलिस्ट

सुजानपुर — लोक निर्माण विभाग सुजानपुर ने करीब 15 ऐसे ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट किया है, जिन्होंने वर्ष 2010-11 में आबंटित हुए कामों को आज तक शुरू नहीं करवाया है। मिली जानकारी के अनुसार सुजानपुर खंड के तहत ठेकेदारों को ऐसे अनेक काम वर्ष 2010-11 में आबंटित किए गए थे, जिन्हें आज तक उन ठेकेदारों ने शुरू नहीं करवाया है। ऐसे में ठेकेदारों की लेटलटीफी के चलते अधिकारियों को लोगों की बातें सुननी पड़ रही हैं। इसी के चलते विभाग ने अब कठोर कदम उठाते हुए ऐसे ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करने का मन बनाया है व पहले चरण में ही करीब 25 ठेकेदारों को कार्य शुरू करने नहीं तो टैंडर रद्द करने को साफ शब्दों में चेतावनी दी है। इस संबंध में सभी को नोटिस भी जारी कर दिए गए हैं। एसडीओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि खंड सुजानपुर के तहत 25 ठेकेदारों को कार्य समय पूर्व न शुरू करने की एवज में ब्लैकलिस्ट किया गया है। यही नहीं, दोषी ठेकेदारों को नोटिस भी जारी किए गए हैं, अगर वे कार्य शुरू नहीं करते हैं, तो शीघ्र ये कार्य किसी ओर को आबंटित कर दिए जाएंगे।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%a1%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%82%e0%a4%a1%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a5%87-25-%e0%a4%a0%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews