सोलन — बार कोर्ड को लेकर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग प्रशिक्षण संस्थान तीन जिलों के उद्यमियों को प्रशिक्षण देगा। इससे प्रदेश में निर्मित वस्तुओं को स्टेंडर्ड मार्केट में स्थान मिल सकेगा। सूचना के अनुसार प्रदेश में कई उद्योगों द्वारा अपने उत्पादों की पैकिंग पर बार कोर्ड अंकित नहीं किया जाता है। इससे ये वस्तुएं घरेलू बाजारों तक ही सीमित रह रही हैं। हिमाचल के उद्योगपतियों को स्टेंडर्ड मार्केट में प्रवेश करवाने के चलते संस्थान द्वारा उक्त कार्य किया जा रहा है। संस्थान कांगड़ा के औद्योगिक क्षेत्र नगरोटा बगवां, हमीरपुर तथा बिलासपुर के उद्योगपतियों को बार कोर्ड का प्रशिक्षण देगा। प्रशिक्षण में उद्योगपतियों को बार कोर्ड के महत्त्व के बारे में जानकारी दी जाएगी। सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग प्रशिक्षण संस्थान के असिस्टेंट डायरेक्टर ओपी ठाकुर ने बताया कि प्रदेश के तीन जिलों के उद्योगपतियों को बार कोर्ड के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस फेहरिस्त में 25 फरवरी को नगरोटा बगवां, 26 को बिलासपुर तथा 27 को हमीरपुर के उद्योगपतियों को बार कोर्ड का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसमें उत्तरांचल की टीम द्वारा बार कोर्ड के बारे जानकारी प्रदान की जाएगी।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%89%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%97%e0%a4%be-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95/
Post a Comment