टारगेट पर नहीं चलेगा बहाना


शिमला —हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम ने खुद को घाटे से उबारने के लिए कवायद शुरू कर दी है। निगम प्रबंधन अधिकारियों को दिए टारगेट की हर महीने समीक्षा कर पुअर परफार्मेंस निकालेगा। टारगेट पूरा न होने में किसी भी तरह का बहाना नहीं चलेगा। अधिकारी घाटे के रूट व खटारा बसों का तर्क देकर टारगेट पूरा न होने से पल्ला नहीं झाड़ सकेंगे। सूत्र बताते हैं कि निगम प्रबंधन ने सभी रूटों का आकलन कर टारगेट फिक्स किए हैं। किस रूट पर कितनी बसें चलती हैं, किस डिपो में कितने रूट घाटे के हैं, इन पर जो बसें चलती हैं, इसकी प्रति किलोमीटर औसत कितनी है, इसका पता लगाया गया है। यही नहीं, निगम प्रबंधन ने यह रिकार्ड भी निकाला है कि कौन सा परिचालक रूट पर कितनी दैनिक इन्कम देता है, और चालक की कितनी डीजल खपत बस से आती है। यदि किसी अन्य चालक परिचालक को इस रूट पर भेजा जाता है तो क्या इस आय में कमी या बढ़ोतरी हुई है। इस आकलन के आधार पर ही टारगेट फिक्स किए गए हैं। निगम प्रबंधन चालक-परिचालक की हर गतिविधि पर भी नजर रखे हुए हैं। रूट वाइज डीजल खपत व कंडक्टर वाइज इनकम कितनी आई है, इसका रिकार्ड मेंटेन किया जा रहा है। पूरे महीने का रिकार्ड निकाल कर प्रबंधन इसका आकलन करेगा। यदि किसी कर्मचारी की पुअर परफार्मेंस रहती है या काम में कोई कमी नजर आती है तो प्रबंधन उसे वार्निंग भी देगा। अधिकारी घाटे के रूट का बहाना नहीं बना पाएगा। बावजूद इसके भी कर्मचारी अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं लाते तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%9f%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%97%e0%a5%87%e0%a4%9f-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%9a%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%97%e0%a4%be-%e0%a4%ac%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%a8/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews