ग्रीन हाउस के नाम पर लूटा हिमाचल


मंडी — प्रदेश में पंडित दीन दयाल योजना के माध्यम से कारोबार कर रही एक एग्रीकल्चर फर्म ने प्रदेश को अढ़ाई करोड़ रुपए का चूना लगा दिया है। आबकारी एवं कराधान विभाग ने इस बड़ी कर चोरी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। मंडी के नागचला में स्थित मैसर्ज हार्वल औझा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को अब आबकारी एवं कराधान विभाग की मंडी जोन ने 2,27,39,601 रुपए टैक्स के रूप में भरने के आदेश दिए हैं। मंडी जोन के तहत आबकारी एवं कराधान विभाग अब तक की यह सबसे बड़ी कर चोरी पकड़ी है। उल्लेखनीय है कि पंडित दीन दयाल योजना के प्रदेश में ग्रीन हाउस लगाने और अन्य कार्यों के लिए कृषि विभाग के पास प्रदेश व अन्य राज्यों से 14 फमांर्े ने रजिस्टे्रशन करवाई थी। इसके बाद सरकार ने इन सभी फमांर्े के साथ किए गए एमओयू में इस बात का लाजिमी कर दिया था कि इस योजना में किसी भी प्रकार सामान दूसरे राज्य से लाने के बाद इसका बिल हिमाचल में ही काटा जाएगा, ताकि प्रदेश सरकार को कर की वसूली हो सके। उक्त फर्म ने इस नियम का पालन नहीं किया। उक्त फर्म इस योजना के तहत प्रदेश में सरकार के साथ 18.47 करोड़ का कारोबार किया और सबसिडी भी प्राप्त की। यही नहीं, फर्म टैक्स चोरी को लेकर कृषि विभाग और आबकारी विभाग को धोखा देती रही। कंपनी ने एचपी वैट एक्ट 2005 के तहत प्रदेश को एक पैसे की भी अदायगी नहीं की। कुछ दिन पहले ही यह मामला जैसे ही आबकारी विभाग के ध्यान मंे आया तो नागचला में फर्म के कार्यालय में छापामार कर सारा रिकार्ड कब्जे में ले लिया। इसके बाद विभाग ने सारे मामले की जांच की तो पता चला कि उक्त कंपनी ने हिमाचल सरकार को अढ़ाई करोड़ से अधिक की चपत लगाई है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%a8-%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%89%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b2%e0%a5%82%e0%a4%9f%e0%a4%be-%e0%a4%b9/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews