गोपालपुर में प्रोजेक्ट का कमा रुका

रामपुर बुशहर — गोपालपुर पंचायत में निर्माणाधीन साढ़े नौ एमएस टेक्नोलाजी पावर प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य पर शुरू में ही संकट के बादल मंडराने लग गए हैं। ग्राम विकास कल्याण समिति ने इस परियोजना की निर्माणाधीन सुरंग का कार्य बंद कर दिया है। समिति का कहना है कि उक्त परियोजना ग्रामीणों के हितों को दरकिनार कर अपना निर्माण कार्य कर रही है, जबकि अभी तक परियोजना प्रबंधन ने एक बार भी उनकी मांगों पर गौर नहीं किया है। समिति ने साफ शब्दों में कहा है कि वह टनल का काम तब तक रोके रखेंगे, जब तक उनकी मांगों पर अंतिम मुहर नहीं लग जाती। समिति ने कहा कि परियोजना प्रबंधन टनल का अहम कार्य कर रही है, लेकिन उक्त परियोजना ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि प्रदूषण व कंपन का कितना मुआवजा ग्रामीणों को मिलेगा, साथ ही अभी तक यह भी साफ नहीं हुआ है कि इस परियोजना में युवाओं को कितना रोजगार दिया जाएगा। समिति के प्रधान प्रेमदास ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब रामपुर प्रशासन को इस बारे में ज्ञापन सौंपा जा रहा है। इससे पहले भी परियोजना के खिलाफ समिति ज्ञापन सौंप चुकी है, लेकिन परियोजना प्रबंधन ने एक भी समस्या का हल नहीं निकाला है। मंगलवार को प्रेमदास, सुषमा देवी, मोहन खन्ना, मनीलाल, हरदयाल, हरीश खन्ना, राजेंद्र खन्ना, मंगलदास, सेवकराम, प्रेमलाल, शिशुपाल, सुनील कुमार, राम चंद खन्ना, रमेश, गड्डु राम, प्यारे लाल, विनोद खन्ना, किशोरी लाल, नरेश कुमार ने कहा कि एमएस टेक्नोलाजी पावर प्रोजेक्ट ने अपना निर्माण कार्य तो शुरू कर दिया है, लेकिन ग्रामीणों की मांगों को अभी तक पूरा नहीं किया गया है, इतना ही नहीं परियोजना प्रबंधन ने यह भी साफ नहीं किया है कि इस परियोजना से उनकी फसलों, घरों को जो नुकसान होगा उसका मुआवजा कितना व किस आधार पर दिया जाएगा। समिति ने कहा कि अब परियोजना का कार्य उस समय तक बंद रहेगा, जब तक परियोजना प्रबंधन उनकी मांगों पर सकारात्मक रवैया नहीं दिखाती। समिति ने कहा कि परियोजना में किसी अन्य समिति को अधिकृत नहीं किया जाए, साथ ही परियोजना निर्माण में किसी बाहरी ठेकेदार को कार्य न आबंटित होकर प्रभावित ठेकेदारों को ही तवज्जो दी जाए, साथ ही समिति ने यह मांग भी की कि टनल की खुदाई से हो रही ब्लास्टिंंग से घरों में आ रही दरारों का तुरंत जायजा लिया जाए। समिति ने कहा कि अगर जल्द परियोजना प्रबंधन ने उनकी मांगों पर गौर नहीं किया तो वह परियोजना का पूरा काम ठप कर देंगे। एमएस टेक्नोलाजी पावर प्रोजेक्ट के डीजेएम अमृत लाल गौतम का कहना है कि वह नियमानुसार कार्य कर रहे हैं।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%97%e0%a5%8b%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%9c%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%95/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews