पांच करोड़ से होगा रामपुर का विकास


रामपुर बुशहर — नगर परिषद रामपुर ने वर्ष 2013-14 के लिए पांच करोड़ 37 लाख 850 रुपए का बजट जारी किया है। इस बार के बजट की मुख्य विशेषता यह है कि बजट की कुल राशि का 70 प्रतिशत भाग विकासात्मक योजनाओं पर खर्च किया जाएगा, जिसमें एक करोड़ की राशि नई सड़कों, नालियों व अन्य संबंधित कार्यों पर खर्च की जानी प्रस्तावित है। इसके अलावा 20 लाख की राशि को खास तौर पर मरम्मत के लिए रखा गया है। बजट का 30 प्रतिशत हिस्सा वेतन, पेंशन व सदस्यों के मानदेय पर खर्च किया जाएगा। बजट के 70 प्रतिशत हिस्से को नगर परिषद के अनेक विकासात्मक कार्यों पर खर्च किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें नगर परिषद के दायरे में नई सड़कों का निर्माण, वार्ड में नालियों का निर्माण, पार्किंग की सुविधा व अन्य नए कार्य शुरू किए जाने का प्रस्ताव है। बिजली पर बजट का लगभग पांच प्रतिशत खर्च किया जाना प्रस्तावित है। इसके अलावा यहां पर होने वाले अंतरराष्ट्रीय लवी मेले व अन्य मेलों पर कुल बजट का लगभग 12 प्रतिशत राशि खर्च किए जाने का प्रस्वात है। स्टोर और एडवांस पर लगभग सात प्रतिशत बजट खर्च किया जाएगा, साथ ही अन्य खर्चों के लिए साढे़ सात प्रतिशत बजट रखा गया है। बैठक में यह पहले ही तय कर दिया गया है कि बजट का अधिकतर भाग विकासात्मक कार्यों पर खर्च किया जाएगा, जिसमें नए कार्य होंगे। ऐसे में रामपुर के विभिन्न वार्डों में चल रही समस्याओं के जल्द दूर होने के आसार हैं। सबसे बड़ी समस्या सभी वार्डों को सड़क सुविधा से जोड़ने की है। ऐसे में इस बैठक में यह तय किया गया है कि एक करोड़ की राशि सड़क व अन्य निर्माण पर खर्च की जाएगी। इस बजट बैठक में नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी बीआर नेगी सहित नगर परिषद अध्यक्ष दीपक सूद व उपाध्यक्ष हरीश लक्टू मौजूद रहे, साथ ही पार्षद कांता गुप्ता, राजेश गुप्ता, विनय शर्मा, पंकज बराड़, अजय शर्मा, सीमा मौजूद रहे। सभी ने इस बजट पर अपनी अपनी राय व्यक्त की। नगर परिषद अध्यक्ष दीपक सूद ने कहा कि यह बजट आम आदमी को देखते हुए बनाया गया है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद का विकास उनके मुख्य उद्देश्य है। नगर परिषद उपाध्यक्ष हरीश लक्टू ने कहा कि सीधे तौर पर बजट में यह पहले ही तय कर दिया गया है कि विकासात्मक कार्यों पर कुल कितनी राशि खर्च होगी। खासकर वार्डों के पैदल मार्ग व सड़कों को बेहतर बनाया जाएगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9a-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%a1%e0%a4%bc-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a4%be-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews