मैड़ी में ‘ओ राधा तेरी चुनरी’

मैड़ी — राजकीय उच्च विद्यालय मैड़ी में बुधवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें इंतजामिया सेवा कमेटी के प्रधान डा. संत सिंह ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। मुख्यातिथि को पंचायत प्रधान स्वर्ण कौर ने शाल भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित करके और छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत गाकर की गई। स्कूल के मुख्याध्यापक दलवीर सिंह ने स्कूल गतिविधियों की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके उपरांत स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर उपस्थित लोगों से खूब वाहवाही बटोरी। छात्रों ने अरे द्वारपालो कन्हैया से कह दो भक्ति गीत की प्रस्तुति देकर भक्तिमय माहौल बना दिया। दसवीं कक्षा के छात्रों ने ओ राधा तेरी चुनरी गीत पर प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरीं। चौथी कक्षा की छात्रों ने देर आयद दुरुस्त आए शीर्षक पर एक एकांकी प्रस्तुत कर बालक-बालिका भेद एवं शिक्षा का महत्त्व समझाया। नन्हे-मुन्ने छात्रों ने यह धरती एक बगिया है, हम सब इसके माली हैं, समूहगान प्रस्तुत करके खूब तालियां बटोरीं। पहाड़ी नाटी, टप्पे, मेरे देश का तिरंगा, देश रंगीला, पंजाबी गिद्दा की रंगारंग प्रस्तुतियां पेश कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। मुख्यातिथि डा. संत सिंह ने स्कूल के छात्रों को खेल, शिक्षा व अन्य गतिविधियों में अव्वल आने पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने छात्रों को मन लगाकर पढ़ाई करने का आह्वान भी किया, ताकि छात्र क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें। इस मौके पर हरभजन सिंह, सीएचटी जोगिंद्र सिंह, एसएमसी प्रधान अमर दास, संतोष धीमान, हुसन किशोर, ज्ञान चंद, जगदेव सिंह, सुनीता कुमारी, शारदा डढवाल, किरण, लेखराज, संजीव कुमार, कृष्ण कुमार, बलवंत सिंह, सोनू देवी, सोहन लाल, सुभाष धीमान, जगदीप सिंह समेत भारी संख्या में बच्चों के अभिभावक व अन्य लोग मौजूद रहे।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%ae%e0%a5%88%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%93-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a7%e0%a4%be-%e0%a4%a4%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%9a%e0%a5%81%e0%a4%a8/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews