नालागढ़ अस्पताल में नहीं हुए टेस्ट


नालागढ़ — एफआरयू चिकित्सालय नालागढ़ की सरकारी लैब के मंगलवार को बंद रहने से अस्पताल में आए मरीजों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ीं। डाक्टरों ने मरीजों की जांच करने के बाद टेस्ट लिखे तो वे लैबोरेटरी पहंुचे, लेकिन लैब को बंद पाया और मजबूर होकर मरीजों को निजी लैबोरेटरी में जाने को बाध्य होना पड़ा। हालांकि दोपहर में नालागढ़ अस्पताल प्रशासन ने फील्ड के एक तकनीशियन को बुलाया और लैब खुलवाई, लेकिन तब तक मरीज निजी लैबोरेटरी में अपने टेस्ट करवा चुके थे। जानकारी के अनुसार एफआरयू चिकित्सालय नालागढ़ में लैब तकनीशियन न होने के कारण मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मंगलवार को मरीज जब अस्पताल आए और पर्ची बनवाकर डाक्टरों के पास गए तो उनके द्वारा दिए गए परामर्श पर वे टेस्ट करवाने के लिए अस्पताल की लैब में पहुंचे तो वहां पर ताला लगा हुआ था। मरीजों ने इधर-उधर पूछा तो कहीं से जब इसका उत्तर नहीं मिला तो मजबूरन उन्हें बाहर निजी लैबोरेटरी में जाकर टेस्ट करवाने को बाध्य होना पड़ा और भारी भरकम राशि टेस्टों के लिए अदा करनी पड़ी। यहां बता दें कि एफआरयू चिकित्सालय नालागढ़ में कई सालों से लैब तकनीशियनों के पद रिक्त पड़े हैं और नालागढ़ अस्पताल प्रशासन मरीजों को सुविधा देने के लिए यहां डेपुटेशन पर लैब तकनीशियनों को लगाया था, ताकि मरीजों को सुविधा मिल सके। नालागढ़ अस्पताल प्रशासन ने पीएचसी जोघों से यहां लैब तकनीशियन डेपयूट किया था, लेकिन उसका डेपुटेशन रद्द कर देने के चलते मंगलवार को यह समस्या पेश आई है। नालागढ़ अस्पताल प्रशासन यहां पर लैब तकनीशियन रखने के बारे में विचार कर रही है। यहां दूरदराज क्षेत्रों से मरीज अपना उपचार करवाने आते हैं। बीएमओ नालागढ़ डा. हरमोहिंद्र सिंह ने बताया कि अस्पताल में लैब तकनीशियन का डेपुटेशन रद्द कर दिया गया है और अस्पताल प्रशासन शीघ्र ही यहां लैब तकनीशियन नियुक्त करेगा। सीएमओ सोलन डा. एसपी सिंह ने कहा कि अस्पताल प्रशासन अपने को स्तर पर आरकेएस व आउटसोर्सिज के माध्यम से लैब तकनीशियन रखने को कहा गया है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a4%a2%e0%a4%bc-%e0%a4%85%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%aa%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews